
<p style="text-align: justify;"><strong>Moeen Ali Recalls His Days of Struggle:</strong> चेन्नई सुपरकिंग्स के आलराउंडर मोईन अली पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड कप जीतने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसी कड़ी में हाल में ही उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कैसे उनके पिता ने उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता ने मांगे थे दो साल </strong></p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल में ही मोईन अली का वीडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें कहा रथ कि 13 से 15 साल के अपने दो साल मुझे दे दो. उसके बाद तुम जो चाहे वो कर सकते हो. इस दौरान हम स्कूल के बाद ट्रेनिंग पर जाते थे और हम पार्क जाते थे. जो कुछ भी इस समय उन्हें करना पड़ता था, वो मेरे लिए करते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता की सलाह आई काम </strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मुझे हर दिन अभ्यास करने की मानसिकता दी. इसमें कोई भी शक नहीं है कि उस समय मैं अपने दोस्तों के साथ घुमा चाहता था. मैं भी वो करना चाहता था, जो अन्य बच्चे करते थे. लेकिन ये मेरा पिता का ही जुनून था, जिसने मुझे मेरा ध्यान केंद्रित करने में मदद की . मेरे अंदर ये रवैया मेरे पिताजी की वजह से आया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारे पास नहीं थे इतने पैसे </strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने घर के आर्थिक हालात को लेकर बात करते हुए कहा कि हमारे हालात बहुत अच्छे नहीं थे. हमारे पास बहुत पैसे नहीं थे. हम कभी कभी पेट्रोल और खाना भी नहीं खरीद पाते थे. एक समय मेरे पास पैड भी नहीं थे. इस दौरान मुझे अपने दोस्त के पैड यूज़ करने पड़े थे. इसके अलावा हम जहां रहते थे, वो भी अच्छा इलाका नहीं था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/ipl/shoaib-akhtar-on-umran-malik-he-can-break-the-record-of-bowling-the-fastest-ball-in-international-cricket-2124196">'मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें', उमरान मलिक पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3ugSWpx 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert