
<p style="text-align: justify;"><strong>Shubman Gill Gujarat Titans IPL 2022 Final:</strong> गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गुजरात के लिए कई मुकाबलों में अच्छी बैटिंग कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शुभमन ने इस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए. हाल ही में शुभमन ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बयान दिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने आईपीएल के फाइनल में पहुंचने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. </p> <p style="text-align: justify;">एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक शुभमन ने केकेआर और फाइनल में पहुंचने को लेकर कहा, ''कोलकाता नाइट राइडर्स मेरे लिए हमेशा अच्छी रही. सौभाग्य से हम फाइनल में पहुंच गए हैं और मैं इसे लेकर खुश हूं. साहा (ऋद्धिमान साहा) के आउट होने के बाद हमने मजबूत शुरुआत की. ईडन गार्डन्स में बैटिंग करने में हमेशा मजा आता है.''</p> <p style="text-align: justify;">शुभमन बैटिंग सरफेस का जिक्र करते हुए कहा, ''हम यहां ज्यादा अच्छी पिच की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. यहां स्पिनर्स को अच्छी ग्रिप मिल रही थी. हमारी नई टीम है, लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने साथ में काम किया है, वह तारीफ करने लायक है.''</p> <p style="text-align: justify;">अगर आईपीएल 2022 में शुभमन के प्रदर्शन को देखें तो वह काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 15 लीग मैचों में 438 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. शुभमन का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है. उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया है. शुभमन ने इस सीजन में 7 कैच लपके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Tx8FYKc 2022: गुजरात टाइटंस को राशिद खान ने दिया सो जाने का सजेशन, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/EzvanTG vs RCB: एलिमिनेटर मुकाबले में किंग कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GewN8BJ
comment 0 Comments
more_vert