
<p><strong>Hardik Pandya Gujarat Titans Record IPL 2022:</strong> आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. गुजरात ने फाइनल में जगह बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम डेब्यू सीजन में आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है. गुजरात से पहले सिर्फ दो टीमें ही यह कारनामा कर पायी हैं. </p> <p>पहले क्वालिफायर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने आतिशी पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. इस तरह गुजरात ने 7 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. </p> <p>गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के डेब्यू सीजन के फाइनल जगह बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गुजरात आईपीएल के डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई. गुजरात से पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें यह कमाल कर चुके हैं. चेन्नई और राजस्थान ने आईपीएल 2008 के फाइनल में जगह बनाई थी. गौरतलब है कि गुजरात आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी थी. उसने 14 लीग मैचों में से 10 मैच जीते और 4 में हार का सामना किया. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/9IDvo2e 2022: पहले अनसोल्ड रहे फिर गुजरात ने बेहद सस्ते में खरीदा, अब अकेले दम पर मिलर ने दिलाया फाइनल का टिकट</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/mTPAfc8 vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GewN8BJ
comment 0 Comments
more_vert