
<p><strong>IPL 2022:</strong> कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने उस बयान पर सफाई देनी पड़ी है, जिसमे उन्होंने कहा था कि टीम के चयन में CEO की भी भूमिका रहती है. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने KKR मैनजेमेंट की आलोचना की थी. वहीं, पंजाब के खिलाफ मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि वो अपने पिछले बयान को लेकर सफाई भी देना चाहते हैं.</p> <p><strong>श्रेयस अय्यर ने दी सफाई </strong></p> <p>अपने बयान को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं अपने पिछले इंटरव्यू में दिए गए बयान को लेकर सफाई देना चाहता हूं, जब मैने CEO का नाम लिया था, मेरा कहना का मतलब था कि वो बाहर बैठे खिलाड़ियों को सांत्वना देते हैं क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को बाहर बैठाना आसान नहीं होता है. </p> <p>बता दें कि टीम चयन को लेकर बात करते हुए इससे पहले श्रेयस ने कहा था कि ये सच में कठिन होता है. हम कोचों के साथ चर्चा करते थे. CEO भी टीम चयन में हिस्सा लेते हैं. ब्रेंडन मैकुलम खिलाड़ियों के पास जाते हैं और वो उन्हें बताते हैं कि वो मैच में खेले रहे हैं या नहीं. खिलाड़ी उनके फैसले का सम्मान भी करते हैं. </p> <p><strong>पंजाब को दी थी मात </strong></p> <p>इससे पहले ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (3/22) की शानदार गेंदबाजी और 49 रन की नाबाद तूफानी पारी की बदौलत महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया. कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाए थे. टीम की ओर से दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के लिए आंद्रे रसेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.</p> <p><strong>(इनपुट: भाषा) </strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/ipl/shoaib-akhtar-on-umran-malik-he-can-break-the-record-of-bowling-the-fastest-ball-in-international-cricket-2124196">'मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें', उमरान मलिक पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/3ugSWpx 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण</a></strong></p> <p> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert