
<p style="text-align: justify;"><strong>Sumona Chakravarti Salary:</strong> द कपिल शर्मा (The kapil sharma Show) शो टीवी जगत का बेहद पॉपुलर शो तो है ही साथ ही इसके कलाकार भी कम पॉपुलर नहीं है. कपिल शर्मा शो की एक ऐसी ही कलाकार हैं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti). अक्सर सोशल मीडिया पर और कपिल के शो में सुमोना के बड़े होठों का मज़ाक खूब उड़ा है, पर क्या आप जानते हैं की उनका ये मज़ाक बेशक आपके लिए सिर्फ एक मज़ाक बन गया हो लेकिन उनके लिए उनके बड़े होठ इतने लकी साबित हुए की शो में उन्होंने इसी के बदौलत खूब पैसा कमाया. आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि कपिल के शो में काम कर सुमोना प्रति एपिसोड कितना कमाया करती थीं.</p> <p style="text-align: justify;">सुमोना ने दर्शकों को कई बार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते हुए अपना दीवाना बनाया है. सुमोना ने द कपिल शर्मा शो में लंबे समय तक काम किया है, लेकिन उन्हें लोकप्रियता कपिल की वाइफ भूरी के किरदार से मिली, एक्ट्रेस इस किरदार को निभाते हुए काफी पॉपुलर हुई थीं. हालांकि कुछ समय पहले सुमोना ने इस बात का खुलासा किया था कि वह काम की तलाश में हैं और उनके पास पिछले साल के लॉकडाउन से काम नहीं हैं और वह बेरोजगार हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3tCNJXR" /></p> <p style="text-align: justify;"> रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सुमोना को प्रति एपिसोड 6 से 7 लाख रूपये मिला करते थे. जी हाँ प्रति एपिसोड सुमोना अच्छा खासा कमाया करती थीं. वहीं पिछले साल मई के महीने में एक्ट्रेस ने खुद से जुड़ा एक राज़ भी पूरी दुनिया के साथ शेयर किया था. सुमोना ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपनी बीमारी के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने बतया था कि वो स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं. और उनके लिए लॉकडाउन काफी मुश्किलों भरा रहा था. वह इमोशनली इससे डील नहीं कर पा रही थीं. सुमोना ने पोस्ट में खुद को बेरोजगार भी बताया था और कहा था कि उनके पास काम नहीं है, फिर भी वह परिवार और खुद का पालन कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bhojpuri Actresses Fitness secret: फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ चुकीं हैं ये भोजपुरी हसीनाएं, फिगर को देख छूट जाते हैं फैंस के पसीने" href="
https://ift.tt/33qCC9R" target="">Bhojpuri Actresses Fitness secret: फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ चुकीं हैं ये भोजपुरी हसीनाएं, फिगर को देख छूट जाते हैं फैंस के पसीने</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert