
<p style="text-align: justify;"><strong>U19 Cricketers in IPL 2022:</strong> अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में धूम मचाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए IPL का यह सीजन अब तक बेरंग ही साबित हुआ है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के चार स्टार भारतीय खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदार मिले थे. उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी IPL में भी धमाका मचाएंगे लेकिन इन चार में से तीन खिलाड़ियों को अब तक डेब्यू का भी मौका नहीं मिला. एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका तो मिला लेकिन उन्हें दो मैच के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. यश ढुल:</strong> अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल ही थे. इन्हीं की कप्तानी में भारत ने यह खिताब जीता था. सेमीफाइनल मैच में यश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. इसके बाद यश को दिल्ली की रणजी टीम में भी शामिल किया गया था, जहां उन्होंने पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था. IPL मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने यश को 50 लाख में खरीदा था लेकिन अब तक इन्हें एक भी IPL मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. राज अंगद बावा:</strong> अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे राज बावा को IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा था. इन्हें पंजाब ने 2 मैचों में अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया लेकिन यह प्रभावी नहीं रहे. राज इन दो मैचों में महज 11 रन ही बना पाए. अंडर-19 वर्ल्ड कप में राज भारतीय टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 252 रन बनाए थे. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 63 और स्ट्राइकर रेट 100 से ज्यादा रहा था. इन्हें 9 विकेट भी मिले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. राजवर्धन हंगारगेकर:</strong> अंडर-19 वर्ल्ड कप में लंबे-लंबे छक्के और ताबड़तोड़ पारी खेलकर नजर में आए राजवर्धन हंगारगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. हंगारगेकर 1.5 करोड़ में बिके थे लेकिन इन्हें अब तक चेन्नई ने एक बार भी अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है. राजवर्धन बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. विक्की ओस्तवाल:</strong> अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में विक्की ओस्तवाल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्हें 6 मैचों में 12 विकेट मिले थे. दिल्ली कैपिटल्स ने विक्की को उनकी बेस प्राइज 20 लाख में अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था. विक्की को भी इस सीजन में अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: गिल्लियों ने दिया डेविड वॉर्नर का साथ, चहल की गेंद पर हो गए थे बोल्ड लेकिन.. " href="
https://ift.tt/DCfKyNl;" target="">Watch: गिल्लियों ने दिया डेविड वॉर्नर का साथ, चहल की गेंद पर हो गए थे बोल्ड लेकिन.. </a></strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title=" IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं होंगे विराट! इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए मिलेगा रेस्ट " href="
https://ift.tt/ETCb95W" target="">IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं होंगे विराट! इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए मिलेगा रेस्ट </a></strong></div> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert