
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 Final RR vs GT: </strong>राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं. यह दूसरी बार है जब राजस्थान की टीम फाइनल मैच खेल रही है. इससे पहले टीम 2008 में चैंपियन बनी थी. राजस्थान को शुरुआत में कमतर आंका जा रहा था. लेकिन टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन किया. राजस्थान ने 2008 में खेले 14 लीग मैचों में से 11 में जीत हासिल की थी और पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी. अब एक बार फिर से राजस्थान के खिलाड़ी फाइनल खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान आईपीएल 2008 की पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी. फाइनल में उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. सीएसके पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. हालांकि फाइनल काफी दिलचस्प रहा. धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई फॉर्म में थी. टीम ने 14 में से 8 लीग मैचों में जीत हासिल की थी. अगर फाइनल की बात करें तो इसमें भी चेन्नई के खिलाड़ियों ने जान झोंक दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए थे. इस दौरान टीम के लिए सुरेश रैना ने 43 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे. वहीं ओपनर खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने भी दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 38 रनों की अहम पारी खेली थी. पार्थिव ने 5 चौके लगाए थे. धोनी इस पारी में 29 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौका लगाया था. इस तरह सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य दिया.</p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. राजस्थान के लिए यूसुफ पठान ने हाफ सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे. मोहम्मद कैफ ने 12 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक मैच 3 विकेट से जीत गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/GYf7EKN vs RR Final: पांड्या-सैमसन के पास वॉर्नर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, IPL फाइनल में कर सकते हैं ये कमाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dVjlTWt 2022 Final: फाइनल से पहले राजस्थान को सता रहा होगा इस बात का डर, अब तक गुजरात के खिलाफ नहीं मिली है जीत</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KNg9b3F
comment 0 Comments
more_vert