
<p style="text-align: justify;"><strong>Saina Nehwal PV Sindhu Indonesia Masters 2022:</strong> भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. साइना जकार्ता में 7 जून से शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर सुपर 500 इवेंट इंडोनेशिया मास्टर्स के साथ सर्किट में वापसी करेंगी. साइन के साथ-साथ पीवी सिंधु भी खेलती हुई नजर आएंगी. साइना उबेर कप में नहीं खेल पाई थीं. उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">साइना ने अप्रैल में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा आयोजित ट्रायल में भाग नहीं लिया था. इसी वजह से उन्हें उबेर कप में शामिल नहीं किया गया था. वह पहले दौर में डेनमार्क की लाइन होजमार्क केजेर्सफेल्ड के खिलाफ इंडोनेशिया मास्टर्स अभियान की शुरूआत करेगी. साइना विश्व में 23वें स्थान पर हैं, जबकि उनकी डेनिश प्रतिद्वंद्वी 33वें स्थान पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अगर वह केजेर्सफेल्ट को हरा देती हैं, तो साइना का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी और स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा, जो 2016 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता है. तीसरी वरीयता प्राप्त मारिन ने क्वालीफायर के खिलाफ इंडोनेशिया मास्टर्स में अपने अभियान की शुरुआत की.</p> <p style="text-align: justify;">360,000 डॉलर की इनामी राशि के इस इवेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय पीवी सिंधु भी डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जो सर्किट में उनका पिछला प्रदर्शन था, लेकिन वह चीन की यू फी चेन से हार गईं थीं.</p> <p style="text-align: justify;">पुरुष एकल में चार भारतीयों लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई है. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य (जिन्होंने थॉमस कप में भारत को ऐतिहासिक खिताब दिलाने में मदद की) डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/vlSu59k Open 2022: रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, मिडेलकूप के साथ मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/gwsWYap Open: हार पर छलका चीनी खिलाड़ी का दर्द, बोली- पीरियड्स की वजह से मिली मात, काश मैं लड़का होती</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert