
<p style="text-align: justify;"><strong>south africa tour of india:</strong> भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई. स्पीडस्टार उमरान मलिक और पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह भी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे. सिंह को काफी संघर्षों के बाद भारतीय टीम में जगह मिली है. सिंह की मां बलजीत कौर ने उनके संघर्ष के बारे में मीडियो को बताया. </p> <p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया कि अर्शदीप मुझे हर मैच से पहले फोन करता है. रविवार शाम भी उसने मुझसे कहा- मां, बधाई होवे, मुझे भारतीय टीम में चुना गया है. मैं अपने आंसू रोक नहीं पाई. यह तब हुआ जब वीडियो कॉल पर उसके साथी हरपीत बराड़ और बलतेज सिंह भी थे. उसने इतना कहते ही टीम बस में भांगड़ा करना शुरू कर दिया. अर्शदीप की मां ने बताया कि पिता दर्शन सिंह एक सुरक्षा अधिकारी हैं, उन्होंने अर्शदीप को खरड़ के एक पार्क में गेंदबाजी करते हुए देखा और उसे चंडीगढ़ में कोच जसवंत राय के पास ले गए.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">चंडीगढ़ की अकादमी में ट्रेनिंग के लिए अर्शदीप को दिन में दो बार खरड़ से चंडीगढ़ तक साइकिल चलाकर जाना था. </li> <li style="text-align: justify;">कोच ने बताया कि जब अर्शदीप अकादमी में शामिल हुए, तो मैं गेंद को स्विंग करने की उसकी क्षमता से प्रभावित था. </li> <li style="text-align: justify;">उसका हाई आर्म एक्शन था, उस समय उसकी हाइट भी अच्छी थी. </li> <li style="text-align: justify;">मुझे याद है कि वह एक ओवर में सभी छह गेंद को अलग तरह से फेंकने की कोशिश करता था. </li> <li style="text-align: justify;">एक दिन मैंने देखा कि अर्शदीप अभ्यास के लिए थोड़ी देर से आया है. टेनिंग सेशन के बाद पार्किंग में उसकी साइकिल नहीं थी.</li> <li style="text-align: justify;">कोच ने बताया कि मैंने जब उससे उसकी साइकिल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि साइकिल टूट गई है. </li> <li style="text-align: justify;">वह घर से करीब 40 किमी पैदल चलकर अकादमी आया है. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 में प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में अर्शदीप में शानदार गेंदबाजी की. हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सिंह की तारीफ की थी. सहवाग ने कहा था कि उन्होंने भले ही ज्यादा विकेट अपने नाम ना किए हों पर उन्होंने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की है. सिंह ने 14 मुकाबलों में 38.50 की औसत और 7.70 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/UDRWBLC 2022: इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया, कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेंगी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/ipl/wriddhiman-saha-said-not-eden-gardens-of-kolkata-motera-stadium-in-gujarat-is-my-home-ground-2130283">ऋद्धिमान और बंगाल क्रिकेट संघ की फिर सामने आई खटास, साहा ने ईडन गार्डंस को नहीं इसे बताया अपना होम ग्राउंड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert