Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी को लेकर सपा सांसद का बड़ा बयान - हमसे कोई नहीं छीन सकता हमारी मस्जिद, 2024 के लिए नफरत फैला रही BJP
<p style="text-align: justify;">वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, मुसलमानों को डराया जा रहा है. साथ ही ये भी दावा किया कि बीजेपी 2024 चुनावों के लिए नफरत फैलाने का काम कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदू-मुस्लिम नफरत बढ़ा रही बीजेपी - सांसद</strong><br />सपा सांसद ने कहा कि, ज्ञानवापी में जो शिवलिंग की बात की जा रही है वो बिल्कुल सच नहीं है. उसके अंदर कोई भी ऐसी चीज क्यों रखी जाएगी, जिससे किसी भी दूसरे मजहब के लोगों को कोई मौका मिले. ये लोग जीतने के लिए नफरत और ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. हिंदू-मुस्लिम नफरत बढ़ाकर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. मुसलमानों को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम किसी भी हाल में डरेंगे नहीं. हमसे हमारी मस्जिद कोई नहीं छीन सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा सपा सांसद शफीक उर रहमान वर्क ने कहा कि, बाबरी मस्जिद का फैसला मुसलमानों के खिलाफ हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अखिलेश और आज़म खान के बीच रिश्तों को लेकर कहा कि, अखिलेश यादव आजम खान की जो मदद कर सकते थे वह मदद की. आज़म खान पर दर्ज मुक़दमों की वजह से वह जेल में थे, ये मुकदमे राजनीतिक नहीं थे. ज्ञानवापी मंदिर में कोई हिंदू धर्म से जुड़ा स्ट्रक्चर नहीं मिला है. मेरे घुटनों में तकलीफ़ है, वरना मैं भी जाकर देखता. मुसलमानों शासकों ने कोई भी मंदिर ढहाकर मस्जिद नहीं बनाई.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Raj Thackeray Pune Rally: पुणे की रैली में राज ठाकरे ने बताया क्यों रद्द हुआ अयोध्या का दौरा, कहा - कई लोगों को हुई खुशी" href="https://ift.tt/F5eW1BP" target="">Raj Thackeray Pune Rally: पुणे की रैली में राज ठाकरे ने बताया क्यों रद्द हुआ अयोध्या का दौरा, कहा - कई लोगों को हुई खुशी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dbX6JVY
comment 0 Comments
more_vert