Gyanvapi Masjid Case: मस्ज़िद के सर्वे पर रोक की मांग, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी विवाद, जानें किसने दाखिल की याचिका
<div dir="ltr"> <div class="gmail_quote"> <div dir="ltr"> <div class="gmail_quote"> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Gyanvapi Masjid Case:</strong> ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. वाराणसी के अंजुमन इंतजामिया मस्ज़िद की मैनेजमेंट कमिटी ने याचिका दाखिल की है. मामला आज चीफ जस्टिस एन वी रमना कि अध्यक्षता वाली बेंच के सामने रखा गया. मस्ज़िद परिसर के सर्वे के आदेश पर तुरंत रोक की मांग की गई. लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि बिना मामले की फ़ाइल देखे वह कोई आदेश नहीं दे सकते.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अंजुमन इंतजामिया मस्ज़िद की याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट के 21अप्रैल के आदेश को चुनौती दी गई है. उस दिन हाई कोर्ट ने मस्ज़िद परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने का निचली अदालत के आदेश पर रोक से मना कर दिया था. आज वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने चीफ जस्टिस की बेंच के सामने मामला रखा. उन्होंने कहा कि सर्वे का काम शुरू हो चुका है. इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्हें इस विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है. बिना याचिका को पढ़े वह कोई आदेश नहीं दे सकते है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>चीफ जस्टिस ने दिया आश्वाशन</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अहमदी ने कहा कि वाराणसी में जो प्रक्रिया चल रही है, वह 1991 के प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट के खिलाफ है. अहमदी ने वकील ने मामले को जल्द सुनवाई के लिए लगाने का अनुरोध किया है. चीफ जस्टिस ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह फ़ाइल देखने के बाद उसे सुनवाई के लिए लगाएंगे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>निचली अदालत ने सर्वे रिपोर्ट 17 मई को पेश करने का आदेश दिया</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">चीफ जस्टिस ने यह साफ नहीं किया है कि अंजुमन इंतज़ामिया मस्ज़िद की याचिका को सुनवाई के लिए कब लगाया जाएगा. सोमवार, 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है. ऐसे में मामला 17 मई को सुनवाई के लिए लग सकता है. निचली अदालत ने सर्वे रिपोर्ट 17 मई को अपने सामने पेश करने का आदेश दिया है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे" href="https://ift.tt/A3FpCQf" target="_blank" rel="noopener">Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prayagraj News: क्या आजम खान को आज मिलेगी बेल, शाम को इलाहाबाद HC में होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई" href="https://ift.tt/KsjNXIq" target="_blank" rel="noopener">Prayagraj News: क्या आजम खान को आज मिलेगी बेल, शाम को इलाहाबाद HC में होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई</a></strong></p> </div> </div> </div> </div> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert