
<p style="text-align: justify;"><strong>Federal Bank FD:</strong> रेपो रेट और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में बढ़ोतरी के बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने भी एफडी (FD) की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. नई दरें 16 मई, 2022 से प्रभावी है.</p> <p style="text-align: justify;">फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. ये इजाफा सभी अवधियों की जमाओं पर किया गया है. फेडरल बैंक ने बताया है कि 7 दिन से 2,223 दिन तक की जमाओं पर ब्याज की दरें 2.65 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत तक रहेंगी. वरिष्ठ नागरिकों को आधा प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>0.25 प्रतिशत का इजाफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">फेडरल बैंक 7 से 29 दिन के एफडी पर अब 2.65 प्रतिशत ब्याज देगा. पहले इस जमा 2.5 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था, यानी इसमें 15 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, 30 से 45 दिन की जमा पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया है. यह 3 प्रतिशत से बढ़कर 3.25 प्रतिशत हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं 46 दिन से 60 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.65 प्रतिशत और 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.75 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर फेडरल बैंक कर रहा है. इससे पहले 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर 3.25 प्रतिशत थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन योजनाओं हुई बढ़ोतरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">91 से 119 दिन और 120 से 180 दिन की जमा योजनाओं पर क्रमश: 4 प्रतिशत और 4.25 प्रतिशत ब्याज बैंक दे रहा है. इससे पहले 91 दिन से 180 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर थी. 181 दिन से 270 दिन और 271 दिन से एक वर्ष तक की एफडी पर क्रमश: 4.5 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत ब्याज दर होगी.</p> <p style="text-align: justify;">साथ ही 181 दिन से एक वर्ष तक की जमा पर पहले बैंक 4.4 प्रतिशत ब्याज दे रहा था. 1 वर्ष से 549 दिन की जमा पर 5.4 प्रतिशत और 550 दिन की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज निवेशकों को दिया जाएगा. 551 दिन से 2 वर्ष तक की जमाओं पर ब्याज की दर 5.40 प्रतिशत होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा अवधि की एफडी में भी बढ़त</strong></p> <p style="text-align: justify;">यही नहीं 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की जमा पर 5.35 प्रतिशत और 3 वर्ष से 5 वर्ष तक की जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">5 वर्ष से लेकर 2,221 दिन वाली जमा पर ब्याज दर पहले 5.6 प्रतिशत थी. इसे 15 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है. 2222 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर पहले 5.6 प्रतिशत थी जिसे 20 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 5.75 कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/bmEzZlQ Phosphates IPO: पैसा लगाने के लिए आपके पास बचे हैं 2 दिन, आज 29 प्रतिशत हुआ सब्सक्राइब, जानें कितना करना है निवेश?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/TVfJM5d Growth: पहली तिमाही में 12-13 प्रतिशत की दर से होगी इकोनॉमिक ग्रोथ, जानें क्या है ICRA का अनुमान?</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert