
<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone - Laptop Price Hike Likely:</strong> आम आदमी पहले से ही महंगाई से परेशान है. खाने पीने की चीजों से लेकर ईंधन महंगा हो चुका है. लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट एक और महंगाई लेकर आ रही है. रुपये में आई कमजोरी के चलते स्मार्टफोंस, लैपटॉप, टेलीविजन, फ्रिज और एसी के दाम बढ़ने के आसार हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बढ़ा सकती है कीमतें</strong><br />दरअसल इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां इन प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए कई चीजें आयात करती हैं. क्योंकि रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है ऐसे में इन प्रोडेक्ट्स को आयात करना महंगा हो जाएगा. यही वजह है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें 3 से लेकर 5 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्टफोन - लैपटॉप की बढ़ेंगी कीमतें!</strong><br />महंगा डॉलर के चलते स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां 3 से 5 फीसदी तक इसी महीने से दाम बढ़ा सकती है. रुस यूक्रेन युद्ध के चलते पहले ही ही स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक के दामों में 8 से 10 फीसदी का उछाल आया है अब रुपये में भी गिरावट आई है. जिसके बाद इन प्रोडक्ट्स को तैयार करने में कंपनियों के लागत बढ़ गई है. जिसी भरपाई करने के लिए कंपनियां दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>80 रुपये प्रति डॉलर तक जा सकता है रुपया</strong><br />रुपये की गिरावट में और ज्यादा तेजी आने का अनुमान लगाया गया है और कहा जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के स्तर तक जा सकता है. यानी 1 डॉलर का मूल्य 80 रुपये तक भी आ सकता है. ऐसा हुआ तो आयातित चीजें और भी महंगी हो जाएंगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="LIC IPO: इश्यू प्राइस के नीचे हो सकती है LIC IPO की लिस्टिंग, ग्रे मार्केट प्रीमियम कर रहा नेगेटिव में ट्रेड!" href="
https://ift.tt/kMwOYge" target="">LIC IPO: इश्यू प्राइस के नीचे हो सकती है LIC IPO की लिस्टिंग, ग्रे मार्केट प्रीमियम कर रहा नेगेटिव में ट्रेड!</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/UDMFbjG पीएफ खाताधारक इस तरह पता करें अपना UAN नंबर, ईपीएफओ ने ट्वीट करके दी जानकारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tu7dnEv
comment 0 Comments
more_vert