<p style="text-align: justify;"><strong>Dhanush Got Summons by Madras High Court:</strong> टॉलीवुड एक्टर धनुष की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्टर को मद्रास हाई कोर्ट ने समन भेजा है. दरअसल कोर्ट ने एक्टर को उस मामले में तलब किया है जिसमें एक दंपति ने धनुष को अपना बेटा होने का दावा किया है. खबरों की माने तो कथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि अभिनेता धनुष उनके बेटे हैं. मामला कुछ सालों से चल रहा है और इस पर फैसला अभी अटका हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">धनुष को अपना बेटा बताने वाले कथिरेसन ने अदालत में दावा किया था कि अभिनेता ने डीएनए जांच का फर्जी दस्तावेज जमा किया था जिसके लिए उन्होंने पुलिस जांच की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धनुष के असली पिता होने का दावा करने वाले कथिरेसन ने एक अपील दायर कर अदालत से उस आदेश को रद्द करने के लिए कहा है जो 2020 में पारित किया गया था, जिसमें डीएनए रिपोर्ट को सही बताया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कथिरेसन की याचिका को मदुरै हाई कोर्ट में खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में इस मामले में गुहार लगाई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अभिनेता धनुष के खिलाफ नोटिस जारी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हीरो बनने के लिए धनुष ने छोड़ा था घर, दंपति का दावा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">कथिरेसन और मीनाक्षी ने दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए घर छोड़ कर चला गया था. दंपति ने खुद को एक्टर का माता-पिता बता कर 65 हजार रुपये हर महीने मुआवजे की मांग की है. हालांकि इधर धनुष ने दंपति के सभी आरोपों से इनकार किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Thar: बेटे हर्षवर्धन के साथ फिल्म पर बोले अनिल कपूर, कहा- हम तो ऐसे ही सपोर्टिंग एक्टर हैं" href="
https://ift.tt/Qd3l7Hy" target="">Thar: बेटे हर्षवर्धन के साथ फिल्म पर बोले अनिल कपूर, कहा- हम तो ऐसे ही सपोर्टिंग एक्टर हैं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Met Gala 2022: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने इस कारण इस साल मेट गाला को किया मिस " href="
https://ift.tt/jgMnlBH" target="">Met Gala 2022: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने इस कारण इस साल मेट गाला को किया मिस </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert