Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में अब इन लोगों को ही मिलेगी बिजली पर सब्सिडी, दिल्ली सरकार ने लिया ये फैसला
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Electricity Subsidy:</strong> दिल्ली में एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी स्वैच्छिक होगी. दिल्ली में अब उन लोगों को दिल्ली में एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी स्वैच्छिक होगी. दिल्ली में अब उन लोगों को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो लोग सब्सिडी मांगेंगे. इस संबंध में दिल्ली सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को विकल्प चुनने को देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली कैबिनेट ने यह अहम निर्णय लिया.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली का बिल देने में सक्षम लोगों से मिले सुझावों के बाद यह निर्णय लिया गया है. बिजली पर सब्सिडी चाहिए या नहीं चाहिए, इसके लिए सरकार हर उपभोक्ता को अब विकल्प देगी. जो लोग सब्सिडी मांगेंगे, उसको सब्सिडी मिलेगी और जो लोग सब्सिडी नहीं मांगेंगे, उनको नहीं मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन लोगों को दी जाएगी मुफ्त बिजली ?</strong><br />इसके अलावा, दिल्ली कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी बिजली सब्सिडी योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है. कैबिनेट के इस फैसले से कोरोना महामारी के बाद महंगाई की मार झेल रहे दिल्ली के करीब 47,11,176 बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. पिछले वर्ष की ही तरह जारी वित्तीय वर्ष (2022-23) में भी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं, किसानों, कोर्ट परिसर, वकीलों के चैंबर और 1984 सिख दंगा पीड़ितों को बिजली पर सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन लोगों को मिलती है मुफ्त बिजली ?</strong><br />मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में बिजली विभाग की तरफ से बिजली सब्सिडी योजना को आगे भी जारी रखने का प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव में कहा गया कि दिल्ली सरकार की तरफ से घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों, कोर्ट परिसर और वकीलों के चैंबर्स को उनके खपत के आधार पर कई कैटेगरी में बांट कर सब्सिडी दी जाती है, जिसे आगे जारी रखा जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने गंभीरता से विचार-विमर्श किया और कोरोना महामारी के बाद महंगाई की मार से परेशान लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए बिजली सब्सिडी योजना को जारी वित्तीय वर्ष (2022-23) में भी जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ लोग नहीं चाहते हैं सब्सिडी</strong><br />मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फ़ैसले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत सारे लोगों को फ्री बिजली मिलती है. इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है. बीच-बीच में कई लोगों के सुझाव भी आते हैं और कई लोगों की चिट्ठी आती है. वे कहते हैं कि यह अच्छी बात है कि दिल्ली सरकार हमें फ्री बिजली दे रही है, लेकिन हमारे में से कुछ लोग हैं जो बिजली का बिल देने में सक्षम हैं. इसलिए हम फ्री बिजली नहीं लेना चाहते हैं. हम आपकी सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं. आप इस पैसे को कहीं स्कूल और अस्पताल बनाने में इस्तेमाल कर लीजिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सब्सिडी के लिए विकल्प देगी दिल्ली सरकार</strong><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसलिए अब हमने तय किया है कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी के लिए एक विकल्प देगी. हम लोगों से पूछेंगे कि क्या आपको बिजली की सब्सिडी चाहिए. अगर वो कहेगा कि हां, हमें बिजली की सब्सिडी चाहिए, तो हम उसको सब्सिडी देंगे. अगर वो कहेगा कि हमें बिजली की सब्सिडी नहीं चाहिए, तो हम उनको सब्सिडी नहीं देंगे. सब्सिडी चाहिए या नहीं चाहिए, यह लोगों से पूछने का काम जल्दी शुरू होगा. एक अक्टूबर से दिल्ली के अंदर उन लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी, जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली सरकार ने 2016-17 में बिजली सब्सिडी योजना की शुरुआत की थी. सरकार द्वारा दिल्ली वालों को कई कैटेगरी में बांट कर बिजली पर सब्सिडी दी जाती है. दिल्ली सरकार द्वारा 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाती है. 200 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं का 100 फीसदी बिजली का बिल माफ होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने रुपये तक दी जाती है सब्सिडी ?</strong><br />दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 200 यूनिट से नीचे बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30,39,766 हैं, जिनको जीरो बिल का लाभ मिल रहा है. वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 800 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है. इस श्रेणी में दिल्ली में करीब 16,59,976 बिजली उपभोक्ता हैं, उनको इसका लाभ मिल रहा है. इस तरह कुल 46,99,742 घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा, दिल्ली में रहने वाले 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को भी केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी दी जाती है. दिल्ली में सिख दंगा पीड़ित 758 बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा है. साथ ही, दिल्ली सरकार किसानों को भी 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देती है, जो आगे भी जारी रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Anti-Encroachment Drive: शाहीन बाग में 9 मई को चलेगा बुलडोजर, SDMC के चेयरमैन बोले- अतिक्रमण हटाएं वरना..." href="https://ift.tt/bVpIm09" target="">Anti-Encroachment Drive: शाहीन बाग में 9 मई को चलेगा बुलडोजर, SDMC के चेयरमैन बोले- अतिक्रमण हटाएं वरना...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Heatwave Management: देश में बढ़ रहे पारे से पीएम मोदी चिंतित! मानसून की तैयारियों को लेकर भी की मीटिंग" href="https://ift.tt/t7ib0S8" target="">Heatwave Management: देश में बढ़ रहे पारे से पीएम मोदी चिंतित! मानसून की तैयारियों को लेकर भी की मीटिंग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/h7EAOMT
comment 0 Comments
more_vert