Cannes Festival 2022: भारत-फ्रांस मना रहे हैं अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ, कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा ये सम्मान
<p style="text-align: justify;"><strong>Cannes Festival 2022: </strong>इस साल होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में भारत आधिकारिक देश के तौर पर शामिल होगा. कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत ऑफिशियल कन्ट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा. यह फेस्टिवल इस साल 17 मई से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा.</p> <div id=":wn" class="Ar Au Ao"> <div id=":wj" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;">ये पहली बार है कि भारत, कांस फेस्टिवल में पहली बार किसी को आधिकारिक तौर पर कंट्री ऑफ ऑनर (Country Of Honour) का इनवाइट आया है. इस फिल्म फेस्टिवल में भारत को कांस फिल्म फेस्टिवल में 'कॉन्टेंट हब ऑफ द वर्ल्ड' (Content Hub Of The World) के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत और फ्रांस मना रहे हैं अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कान फ़िल्म फेस्टिवल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, वहीं भारत भी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस दौरान आर माधवन द्वारा बनाई गई फिल्म 'Rocketry' का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. इस बारे में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत और फ्रांस अपनी राजनयिक रिश्तों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद रहेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत को केंद्र में रखकर किया जाएगा फिल्मों का प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंट्री ऑफ ऑनर होने की वजह से फेस्टिवल के पहले दिन भारत को केंद्र में रखकर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान लोक संगीत और आतिशबाजी के साथ भारतीय गाना बजाने वालों द्वारा विशेष प्रदर्शन किए जाएंगे. परोसे जाने वाले व्यंजन भारतीय और फ्रेंच दोनों होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">भारत कान्स नेक्स्ट में कंट्री ऑफ ऑनर होने की वजह से उसको 5 नए स्टार्टअप्स को ऑडियो-विजुअल उद्योग को पिच करने का अवसर दिया जाएगा. इस एनिमेशन डे नेटवर्किंग में कुल दस पेशेवर देश भाग लेंगे. इस दौरान भारत को "गोज टू कान्स सेक्शन" में 5 चुनिंदा फिल्मों को पिच करने का मौका दिया जाएगा, ये फिल्में फिल्म बाजार के तहत डब्ल्यूआईपी लैब का हिस्सा है. ये फिल्में निभ्न हैं...</p> <ol style="text-align: justify;"> <li>जयचेंग जक्सई दोहुतिया द्वारा बनाई गई फिल्म बागजान - असमिया, मोरानी</li> <li>शैलेंद्र साहू द्वारा बैलाडीला - हिंदी, छत्तीसगढ़ी</li> <li>एकतारा कलेक्टिव द्वारा एक जगह अपनी (अ स्पेस ऑफ़ अवर ओन) - हिंदी</li> <li>हर्षद नलवाडे की डायरेक्ट की गई फिल्म अनुयायी - मराठी, कन्नड़, हिंदी</li> <li> शिवम्मा द्वारा जय शंकर - कन्नड़</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>चुनी गई हैं 5 फिल्में</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओलंपिया स्क्रीन नामक एक सिनेमा हॉल को 22 मई 2022 को "अनरिलीज़ मूवीज़" की स्क्रीनिंग के लिए केवल भारत की मूवी के लिए अलॉट किया गया है. इस श्रेणी के तहत 5 फिल्में चुनी गई हैं. इस दौरान सत्यजीत रे द्वारा बनाई गई फिल्म प्रतिद्वंदी का भी प्रदर्शन किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">इंडिया पवेलियन - इस साल पवेलियन की थीम "इंडिया द कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड" रखी गई है. इसका उद्घाटन 18 मई, 2022 की सुबह होगा. यह देश की भाषाई, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधताओं में भारतीय सिनेमा का प्रदर्शन करेगा और वैश्विक समुदाय के प्रतिनिधियों के लिए नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जिसका लक्ष्य फिल्म शूटिंग, वितरण, उत्पादन, स्क्रिप्ट विकास, प्रौद्योगिकी, फिल्म को बढ़ावा देने में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी स्थापित करना है. </p> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India-Nordic Summit: दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने PM Modi, जानिए देश के लिए क्यों अहम है ये" href="https://ift.tt/KYiUeRW" target="">India-Nordic Summit: दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने PM Modi, जानिए देश के लिए क्यों अहम है ये</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi से मिलीं स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डालेना एंडरसन, एबीपी न्यूज को बताया किस मुद्दे पर क्या हुई बात" href="https://ift.tt/TGgxEnj" target="">PM Modi से मिलीं स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डालेना एंडरसन, एबीपी न्यूज को बताया किस मुद्दे पर क्या हुई बात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vNxhXSE
comment 0 Comments
more_vert