<p style="text-align: justify;">Rishi Kapoor Neetu Kapoor: बात आज बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर रहे ऋषि कपूर की जो अब हमारे बीच नहीं हैं. कैंसर के चलते ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. आज हम आपको ऋषि कपूर और नीतू कपूर की मजेदार केमिस्ट्री के बारे में बताने जा रहे हैं. यह केमिस्ट्री कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में देखने को मिली थी. इस शो में नीतू और ऋषि कपूर दोनों ही स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए हुए थे. यहां कपिल शर्मा ने नीतू जी से पूछा था कि क्या उनके मन में कभी ये ख्याल आया कि ऋषि जी को छोड़ दें ?<br /> <br />इस सवाल के जवाब में नीतू कपूर ने कहा कि, ‘37 सालों में उनके मन में हर रोज़ ये ख़याल आता था कि बस अब इन्हें छोड़ दूंगीं’. नीतू की बात के बीच में ही ऋषि कपूर कहते हैं ‘अरे कब…’ जिस पर नीतू जी अपनी बात को पूरा करते हुए कहती हैं कि… ‘लेकिन इनमें इतनी अच्छाइयां थीं कि मैं रुक जाती थी’. सिर्फ यही नहीं, नीतू जी ने शो में ऋषि कपूर और उनसे जुड़ा एक और किस्सा सुनाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/NUEswbR" /></p> <p style="text-align: justify;">नीतू जी कहती हैं कि ऋषि कपूर ने उन्हें फिल्म ‘कभी-कभी’ की शूटिंग के दौरान एक टेलीग्राम भेजा था जिसमें उन्होंने मुझे अपनी फीलिंग्स बताई थीं. नीतू की इस बात पर ऋषि कपूर चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘ना जाने क्या घड़ी थी वो’.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3w5FvMH" /><br /> <br />इस बीच शो के दौरान नीतू ने ऋषि कपूर के कुछ सीक्रेट्स भी खोले जिसे सुनकर एक पल के लिए ऋषि कपूर गुस्से में नज़र आए लेकिन दर्शकों ने इन दोनों ही स्टार्स की बॉन्डिंग का भरपूर आनंद लिया. सीक्रेट यह था कि ऋषि कपूर शराब के नशे में नीतू को अपने दिन भर की एक्टिविटी बताते थे मसलन उन्होंने किस एक्ट्रेस के साथ काम किया आदि और सुबह वो भूल जाया करते थे कि उन्होंने रात को नीतू को क्या बताया है. हालांकि, शो के दौरान ऋषि जी ने गुस्से में कहा था कि यह सब बाते झूठी हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/uJ8Vz3A Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/S7ZtDIR Singh Chaddha: आमिर खान फैंस के साथ शेयर करेंगे 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ी मजेदार कहानियां, लेकर आ रहे हैं खास Podcast</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vNxhXSE
comment 0 Comments
more_vert