MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पहलवान सतेंदर मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान रेफरी पर किया हमला, लगा आजीवन बैन

पहलवान सतेंदर मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान रेफरी पर किया हमला, लगा आजीवन बैन
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Ban On Satender Malik:</strong> सेना के पहलवान सतेंदर मलिक (Satender Malik) ने मंगलवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान 125 किग्रा फाइनल हारने के बाद रेफरी जगबीर सिंह पर हमला कर दिया, जिसके बाद राष्ट्रीय महासंघ ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. वायुसेना (Indian Air Force) का यह पहलवान निर्णायक मुकाबले के खत्म होने से 18 सेकंड पहले 3-0 से आगे था लेकिन मोहित ने उसे &lsquo;टेक-डाउन&rsquo; करने के बाद मैट से बाहर धकेल दिया.</p> <p style="text-align: justify;">रेफरी विरेन्द्र मलिक ने हालांकि मोहित को &lsquo;टेक डाउन&rsquo; के दो अंक नहीं दिये और इस पहलवान ने फैसले को चुनौती दी. इस बाउट के जूरी सत्यदेव मलिक ने निष्पक्षता का हवाला देते हुए खुद को इस निर्णय से अलग कर लिया. सत्यदेव मोखरा गांव के है जहां से सतेंदर भी आते है. इसके बाद अनुभवी रेफरी जगबीर सिंह से इस चुनौती पर गौर करने का अनुरोध किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने टीवी रिप्ले की मदद से मोहित को तीन अंक देने का फैसला सुनाया. इसके बाद स्कोर 3-3 हो गया और आखिर तक बरकरार रहा. मैच का अंतिम अंक हासिल करने पर मोहित को विजेता घोषित किया गया. इस फैसले से सतेंदर अपना आपा खो बैठा और वह 57 किग्रा के मुकाबले के मैट पर चले गये जहां रवि दहिया और अमन के बीच फाइनल मैच हो रहा था जहां जगबीर भी मौजूद थे.</p> <p><strong>सतेंदर, जगबीर के पास पहुंचकर करने लगे मारपीट </strong><br />सतेंदर, जगबीर के पास पहुंचकर उनके साथ मारपीट करने लगे. उसने पहले जगबीर को गाली दी और फिर थप्पड़ जड़ दिया, जो अपना संतुलन खो जमीन पर गिर गये. इसके बाद 57 किग्रा का मुकाबला रोक दिया गया क्योंकि इस घटना के बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल के अंदर हंगामा होने लगा. इस तरह का नजारा देखकर सैकड़ों प्रशंसक, अधिकारी और प्रतिभागी हैरान रह गए.</p> <p>भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अधिकारियों ने सतेंदर को हॉल से बाहर भेज कर मुकाबला फिर से शुरू कराया. यह सब कुछ मंच पर बैठे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नजरों के सामने सब कुछ हो रहा था. डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि हमने सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है. यह फैसला डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने लिया है.</p> <p>उन्होंने कहा कि उस मुकाबले के रेफरी को भी स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जाएगा कि मोहित को अंक क्यों नहीं दिए गए, जबकि उसने साफ तौर पर &lsquo;टेक डाउन&rsquo; किया था. उन्होंने स्थिति को हाथ से निकलने क्यों दिया. जगबीर सिंह ने कांपते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह ऐसा कुछ करेगा.</p> <p><strong>क्या बोले जगबीर सिंह ?</strong><br />साल 2013 से शीर्ष स्तर (क्लास वन) के रेफरी रहे जगबीर ने कहा कि उस मुकाबले से मेरा कोई लेना-देना नहीं था. मैंने 97 किग्रा और 65 किग्रा के फाइनल में अंपायरिंग की थी. मैंने उसमें फैसला तभी दिया जब मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया.</p> <p>उन्होंने कहा कि यह डब्ल्यूएफआई के ऊपर है कि वह उसके खिलाफ क्या फैसला लेते है. सत्यदेव मलिक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं फैसला करने से दूर रहना चाहता था क्योंकि हम एक दूसरे के करीब रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में भी अगर पहलवान भारत से है, तो भारत का कोई जूरी उस मुकाबले में भाग नहीं ले सकता. उन्होंने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह वास्तव में अप्रत्याशित है क्योंकि सतेंदर आमतौर पर बहुत शांत व्यक्ति है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: अलग होगी धोनी और जडेजा की जोड़ी? CSK मैनेजमेंट की इस गलती की वजह से टीम में पड़ी फूट!" href="https://ift.tt/8eTHuqF" target="">IPL 2022: अलग होगी धोनी और जडेजा की जोड़ी? CSK मैनेजमेंट की इस गलती की वजह से टीम में पड़ी फूट!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shikhar Dhawan जल्द ही एक्टिंग में रख सकते हैं कदम, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म" href="https://ift.tt/m2doyNp" target="">Shikhar Dhawan जल्द ही एक्टिंग में रख सकते हैं कदम, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5w1GCgm

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)