<p>भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रियता इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है. हिंदी सिनेमा के साथ ही अब लोगों के बीच भोजपुरी गानों और फिल्मों का चलन भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में फैंस को भोजपुरी फिल्मों का खासा इंतजार रहता है. अब उन्हीं लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राऊडी हीरो प्रेम सिंह (Prem Singh) और एक्ट्रेस तनुश्री (Tanushree) अपनी फिल्म पंगेबाज के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हो चुके हैं. फिल्म पंगेबाज को यूट्यूब पर जारी किया गया है. फिल्म इंटरनेट पर धमाल कर रही है. दर्शकों को प्रेम सिंह और तनुश्री की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.</p> <p><strong>आम्रपाली लूट ले गईं लाइमलाइट</strong><br /><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/reBKQ--VJjY" width="651" height="366" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p>इस फिल्म में आम्रपाली दुबे का एक आइटम सॉन्ग है, जो बवाल है. गाने के बोल 'मेड इन बिहार' (Made in Bihar) हैं, जिसमें उनकी कातिल अदाएं देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी हैं. वहीं राम जे पटेल ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म मनोरंजन का एक फुल पैकेज है. फिल्म में प्रेम सिंह का किरदार काफी चैलेंजिंग है. दर्शकों पर फिल्म अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है. फिल्म के गाने में भी प्रेम सिंह ने आम्रपाली के आइटम नंबर पर ताल से ताल मिलाया है.</p> <p>फिल्म की कहानी इमोशन, ऐक्‍शन, फिक्‍शन से भरपूर है. दर्शकों को इस फिल्म में मनोरंजन का फुल पैकेज देखने को मिल रहा है. फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, तनु श्री, उमेश सिंह, आनंद मोहन, धर्मेंद्र सिंह, महेश आचार्य, ग्लोरी मोहंता, उदय श्रीवास्तव, दिव्या द्विवेदी, साहब लालधारी, जेपी सिंह हैं.</p> <p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/PoJM5v2 Ruth Prabhu: सामंथा ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- पहले हिम्मत नहीं होती थी</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/1OrLtk3 Running Anupama: सीरियल अनुपमा को बंद करने की मांग, व्यूअर्स ट्वीट कर निकाल रहे हैं गुस्सा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OIPesY6
comment 0 Comments
more_vert