<p style="text-align: justify;"><strong>Bharti Singh Shares Photo of Her Son:</strong> कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने काम के साथ-साथ मां बनने के सुख को भी पूरी तरह से इन्ज्वॉय कर रही हैं. 3 अप्रैल 2022 को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया माता-पिता बने थे. कॉमेडियन के बेबी बॉय का वन मंथ पूरा हो गया है. हालांकि भारती ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है और फैंस बच्चे की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में भारती ने अपने बेटे का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटे को गले लगाए नजर आईं भारती सिंह:</strong></p> <p style="text-align: justify;">3 मई को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लाडले बेटे 1 महीने के हो गए और इस खास मौके कॉमेडियन ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है. वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन की इस फोटो में उनके बेटे गोले पापा हर्ष लिंबाचिया की गोद में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में पापा और बेटे दोनों बेहद क्यूट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/KvG3AWU" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी फोटो में भारती सिंह अपने बेटे को बेहद प्यार के गले लगाई नजर आ रही हैं. भारती ने इस फोटोज को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘'हैप्पी वन मंथ गोले.' भारती सिंह ने अपने बेटे का कोई ऑफिशियन नामकरण नहीं किया है बस बेटे वो ये प्यार से गोला बुलाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस ने पूछा कब दिखाएंगी बेटे का चेहरा: </strong></p> <p style="text-align: justify;">भारती सिंह के बेटे को देखने के लिए लोग खासा उत्साहित हैं. कई बार सोशल मीडिया पर फैंस भारती से पूछ चुके हैं कि वो कब अपने बेटे का चेहरा उन्हें दिखाएंगी. भारती भी अपने फैंस से वादा कर चुकी हैं कि वो जल्द ही अपने बेटे की क्यूट फोटो शेयर करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी!" href="
https://ift.tt/gNXjHp2" target="">Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ram Charan: साउथस्टार राम चरण की एक झलक पाने के लिए होटल की दीवारों पर चढ़े लोग, इंतज़ार में बरसाए फूल" href="
https://ift.tt/jlzkFax" target="">Ram Charan: साउथस्टार राम चरण की एक झलक पाने के लिए होटल की दीवारों पर चढ़े लोग, इंतज़ार में बरसाए फूल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/h7EAOMT
comment 0 Comments
more_vert