<p style="text-align: justify;"><strong>Badminton Asia Championships 2022:</strong> भारत की दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु की आंखों में तब आंसू आ गये जब उनका जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बीच में अंपायर के ‘अनुचित’ फैसले के कारण लय गड़बड़ाने से एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (BAC) जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">सिंधू पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 14-11 से आगे थीं तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिये एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगायी गयी. हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी की इसके बाद लय गड़बड़ा गयी और आखिर में वह 21-13, 19-21, 16-21 से हार गयीं. इस तरह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा जो इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में उनका दूसरा मेडल है. </p> <p style="text-align: justify;">सिंधू ने मैच के बाद कहा, "अंपायर ने मुझसे कहा कि आप बहुत समय ले रही हो लेकिन विपक्षी खिलाड़ी उस समय तैयार नहीं थी. लेकिन अंपायर ने अचानक उसे अंक दे दिया और यह वास्तव में अनुचित था. मुझे लगता है कि यह मेरी हार का एक कारण था."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, "मेरा कहने का मतलब है कि मुझे ऐसा लगता है क्योंकि उस समय स्कोर 14-11 था और वह 15-11 हो सकता था. लेकिन इसके बजाय यह 14-12 हो गया. इसके बाद उसने लगातार अंक बनाये. मुझे लगता है कि यह बहुत अनुचित था. हो सकता था कि मैं मैच जीत जाती और फाइनल में खेलती."</p> <p style="text-align: justify;">सिंधू ने कहा, "मैंने मुख्य रेफरी से बात की, वह आये और उन्होंने कहा कि फैसला पहले ही हो चुका है. मुख्य रेफरी के रूप में आपको कम से कम यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि गलती क्या थी. उन्हें रीप्ले देखकर इसको लेकर फैसला करना चाहिए था."</p> <p style="text-align: justify;">वहीं सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा कि सिंधु इस फैसले से बेहद निराश हैं. रमन्ना ने पीटीआई-भाषा से कहा, "उसे इस बार गोल्ड जीतने का भरोसा था और इसलिए वह बहुत निराश है. जब उसने मुझसे बात की तो वह रो रही थी लेकिन मैंने उससे कहा कि जो हो गया उसे भूल जाओ."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/ipl/after-three-years-alex-hales-will-return-to-england-team-was-banned-for-consuming-banned-drugs-2114282"><strong>एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert