<p style="text-align: justify;"><strong>Athiya Shetty KL Rahul Wedding-</strong> आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के शादी की चर्चा जोरों पर है. खबरें आ रही हैं कि दिसंबर 2022 में वो क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ये लव वर्ड सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते रहते हैं, वहीं हाल ही में अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में भी दोनों साथ नजर आए थे, जिसके बाद इनके रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लग गई. सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड एक्टर और अथिया के डैडी सुनील शेट्टी ने बेटी के शादी की तैयारी शुरू कर दी है तो चलिए जानते हैं कि ये वेडिंग कब, कहा और कैसे होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी की शुरू हुई तैयारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया की शादी को लेकर काफी इमोशनल हैं. शेट्टी परिवार में लंबे समय के बाद यह पहली शादी होगी और वो चाहते हैं कि हर पिता की तरह वो भी अपनी बेटी की शादी में चारचांद लगा दें. रिपोर्ट में ये भी जानकारी मिल रही है कि अभिनेता ने दिसंबर में होने वाली इस शादी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सुनील शेट्टी ने अथिया और के एल राहुल की शादी के लिए शानदार होटल, कैटरर्स और डिजाइनर भी बुक किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड और खेल जगत के दिग्गज करेंगे शादी में शिरकत:</strong></p> <p style="text-align: justify;">अथिया की शादी काफी ग्रैंड तरीके से होगी. शादी के ज्यादातर फंक्शन्स जुहू के फाइव स्टार होटल में होंगे. इस शादी में फिल्मी सितारों के अलावा बड़े बिजनेसमैन शमिल होंगे. बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक अथिया और के एल राहुल की शादी में खेल जगत के भी दिग्गजों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;">सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. एक्टर बेटी की शादी को लेकर काफी भावनात्मक हो गए हैं. हर कोई इस शादी का हिस्सा बने ऐसा सुनील शेट्टी के पिता की इच्छा थी और वो इस सपने को पूरा करने की कोशिश में पूरी तरह से जुटे हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="अल्लू और अक्षय के बाद केजीएफ के यश ने भी पान मसाला एड से किया इंकार, ठुकराई इतने करोड़ों की डील" href="
https://ift.tt/4jTp2OF" target="">अल्लू और अक्षय के बाद केजीएफ के यश ने भी पान मसाला एड से किया इंकार, ठुकराई इतने करोड़ों की डील</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Rani Chatterjee Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बॉलीवुड स्टाइल में फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो वायरल" href="
https://ift.tt/KAMnCBd" target="">Rani Chatterjee Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बॉलीवुड स्टाइल में फैंस को दी </a><a title="ईद" href="
https://ift.tt/eJvSm0k" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="Rani Chatterjee Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बॉलीवुड स्टाइल में फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो वायरल" href="
https://ift.tt/KAMnCBd" target=""> की मुबारकबाद, वीडियो वायरल</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert