'Article 370 खत्म करने का मकसद अब...', PDP चीफ महबूबा मुफ्ती का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti ) ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/xlkdJ7f" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के खिलाफ जमकर हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने का मकसद अब साफ दिखाई दे रहा है. यहां के लोगों को दरकिनार कर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया जा रहा है. इनकी शाखाएं चल रही हैं या तलवार, लाठियों का प्रशिक्षण चल रहा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है. मध्य प्रदेश में हिन्दू भाई को मुसलमान समझकर उसकी हत्या कर दी गई. अब ये धीरे-धीरे यही फॉर्म्यूला पूरे मुल्क पर अप्लाई करेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ''ऐसा लगता है कि देश के मुख्यमंत्रियों में होड़ लगी है कि कौन से राज्य का मुख्यमंत्री मुसलमानों को ज्यादा परेशान कर सकता है. 1947 से पहले जो काम हुए थे वही अब बीजेपी कर रही है और पीएम मोदी खामोश होकर सब कुछ देख रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">महबूबा मुफ्ती ने मीडिया और जूडीशरी पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ''न्यायालय हो, मीडिया हो, जिन लोगों को इन घटनाओं के बारे में सरकार से जवाब मांगना चाहिए वो सरकार के टूल बने बैठे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Muslims being provoked to react so that these people get a chance to execute another episode like that in Gujarat or UP.The British pitted Hindus against Muslims, today BJP is doing it. PM is watching silently. His party thinks it means what they're doing is right: Mehbooba Mufti <a href="https://t.co/Fpz0cQl4tr">pic.twitter.com/Fpz0cQl4tr</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1528658507436015616?ref_src=twsrc%5Etfw">May 23, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश को गुजरात, यूपी, असम, एमपी मॉडल में बदलने की कोशिश</strong><br />महबूबा मुफ्ती ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ''देश को गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल, असम मॉडल, एमपी मॉडल - आप इसे जो भी कहें, में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों में इस बात की होड़ मची हुई है कि हमारे राज्यों में मुसलमानों को सबसे ज्यादा कौन परेशान कर सकता है. इसलिए मंदिरों और मस्जिदों के मुद्दे उठाए जा रहे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुसलमानों को प्रतिक्रिया के लिए उकसाया जा रहा</strong><br />मुफ्ती ने आगे कहा, 'मुसलमानों को प्रतिक्रिया के लिए उकसाया जा रहा है ताकि इन लोगों को गुजरात या यूपी में उस तरह के एक और प्रकरण को अंजाम देने का मौका मिले. अंग्रेजों ने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया, आज बीजेपी कर रही है. पीएम चुपचाप देख रहे हैं. उनकी पार्टी को लगता है कि इसका मतलब है कि वे जो कर रहे हैं वह सही है.''</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/p1l3t4f
comment 0 Comments
more_vert