<p><strong>Android Smartphone Tips and Tricks:</strong> Apple डिवाइस, विशेष रूप से iPhones और iPads यूजर्स को बैटरी हेल्थ स्टेटस चेक करने की एबिलिटि होती है. यह फीचर उन्हें यह जानकारी देता है कि क्या उनके डिवाइस की बैटरी को बदलने का समय आ गया है. हालांकि एंड्रॉयड के पास ऐसा कुछ भी नहीं था और यहां तक कि एंड्रॉइड 12 भी बैटरी हेल्थ स्टेटस जैसे जरूरी फीचर को याद करता है, लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि एंड्रॉयड डिवाइस की बैटरी हेल्थ चेक करना असंभव है.</p> <p>इसके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. कुछ स्मार्टफोन निर्माता Apple की तरह ही अपने डिवाइस पर बिल्ट इन फीचर प्रदान करते हैं. जबकि कुछ स्मार्टफोन के पूरे डायग्नोस्टिक को चलाने के लिए अलग-अलग फर्स्ट पार्टी ऐप्स की पेशकश करते हैं. इसके अलावा कई थर्ड पार्टी ऐप्स भी उपलब्ध हैं.</p> <p><strong>आश्चर्य है कि इसके बारे में कैसे जाना है? पढ़ते रहिये</strong><br />Samsung smartphones: सैमसंग सेटिंग्स मेनू में एक डायग्नोस्टिक ऑप्शन देता है जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन का पूरा डायग्नोस्टिक चलाने की सुविधा देता है जिसमें बैटरी, नेटवर्क, वाई-फाई, कैमरा आदि शामिल हैं. इसके लिए यूजर्स को इसे फॉलो करना होगा Settings -> Battery and Device Care -> Diagnostics.<br />यहां आप या तो पूरा डायग्नोस्टिक चला सकते हैं या फिर हेल्थ चेक के लिए बैटरी ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं.</p> <p><strong>Using Secret Code</strong><br />ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस एकाउंट बैलेस जैसे एक सीक्रेट कोड का इस्तेमाल करके बैटरी हेल्थ चेक करने की क्षमता प्रदान करते हैं. सीक्रेट कोड के माध्यम से बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए, *#*#4636#*#* डायल करें और बैटरी इंफोर्मेशन सिलेक्ट करें. यह सीक्रेट कोड चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी काम करता है, और आपके लिए यह काम कर भी सकता है और नहीं भी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a href="
https://ift.tt/nxm5IOq Search History: फेसबुक पर कोई न पता कर पाए कि आपने किसे किया था सर्च, ऐसे डिलीटी करें सर्च हिस्ट्री</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/qua5fjE Smartphone: 6000 रुपये के बजट में आते हैं ये स्मार्टफोन जानिए आपके लिए कौनसा है फिट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert