
<p style="text-align: justify;"><strong>Amul Organic Atta:</strong> अमूल कंपनी (Amul company) इस समय अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. कंपनी ने मिल्क प्रोडक्ट (Amul Milk Products) के अलावा अब आटा मार्केट में पेश किया है.अमूल ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स की पेशकश करने वाली डेयरी कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडेरेशन लिमिटेड ने ऑर्गेनिक गेहूं आटा की पेशकश करते हुए शनिवार को ऑर्गेनिक फूड के बाजार में उतरने की घोषणा की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने पेश किया ऑर्गेनिक होल व्हीट आटा</strong><br />GCMMF ने एक बयान में कहा कि इस कारोबार के तहत उतारा गया पहला प्रोडक्ट ‘अमूल ऑर्गेनिक होल व्हीट आटा’ है. कंपनी आगे चलकर मूंग दाल, तुअर दाल, चना दाल और बासमती चावल जैसे उत्पाद भी बाजार में उतारेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या बोले कंपनी के अधिकारी</strong><br />कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एक साथ लाया जाएगा और दूध एकत्र करने के मॉडल को ही इस कारोबार में भी अपनाया जाएगा. इससे ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ेगी और ऑर्गेनिक खाद्य उद्योग को अधिक लोकतांत्रिक बनाया जा सकेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहमदाबाद में ‘अमूल फेड डेयरी’ बनाई</strong><br />बयान में कहा गया कि किसानों का बाजार से जुड़ाव एक बड़ी चुनौती है. वहीं, ऑर्गेनिक जांच सुविधाएं भी महंगी हैं इसलिए अमूल ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बाजार से जोड़ने के अलावा देशभर में पांच स्थानों पर ऑर्गेनिक जांच की लैब भी स्थापित करेगी. इस तरह की पहली प्रयोगशाला अहमदाबाद में ‘अमूल फेड डेयरी’ में बनाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कितनी होगी आटे की कीमत?</strong><br />ऑर्गेनिक आटा जून के पहले हफ्ते से गुजरात में सभी अमूल पार्लरों और खुदरा दुकानों पर मिलने लगेगा. जून के बाद से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा. एक किलोग्राम आटे की कीमत 60 रुपये और पांच किलो आटा 290 रुपये का होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से 27,000 रुपये बढ़ जाएगी आपकी सैलरी! " href="
https://ift.tt/J1QufCS" target="">7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से 27,000 रुपये बढ़ जाएगी आपकी सैलरी! </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC सस्ते में दे रहा कश्मीर घूमने का मौका, जल्दी से करा लें टिकट वरना नहीं मिलेगी सीट" href="
https://ift.tt/jCUr31Y" target="">IRCTC सस्ते में दे रहा कश्मीर घूमने का मौका, जल्दी से करा लें टिकट वरना नहीं मिलेगी सीट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert