Amit Shah: गृह मंत्री आमित शाह ने कोस्टल पुलिसिंग नेशनल अकादमी का किया दौरा, समुद्री खतरों को लेकर कही ये बात
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Gujarat Visit:</strong> केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) ने तटीय पुलिसिंग की राष्ट्रीय अकादमी (NACP) का दौरा किया. केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला, भाप्रसे भी इस दौरे पर माननीय गृह मंत्री महोदय के साथ मौजूद रहे. श्री पंकज कुमार सिंह, भापुसे, महानिदेशक बीएसएफ, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक, भापुसे, महानिरीक्षक बीएसएफ, गुजरात फ्रंटियर, एनएसीपी के अधिकारियों और जवानो ने माननीय गृह मंत्री महोदय का स्वागत किया.</p> <p style="text-align: justify;">माननीय गृह मंत्री महोदय ने बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर और नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग द्वारा इस संस्थान को प्रतिकूल मौसमी परिस्थिति व भौगोलिक चुनौती प्रस्तुत करने वाले भू-खंड पर स्थापित करने और तटीय पुलिस कर्मियों को आवश्यक व समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह ने जताया विश्वास</strong></p> <p style="text-align: justify;">माननीय गृह मंत्री महोदय ने कहा कि, बीएसएफ ने देश की सीमाओं की पवित्रता को बनाए रखने के साथ-साथ, सौंपी गई प्रत्येक जिम्मेदारी को, सदैव बड़े ही समर्पित भाव व अपने ध्येय वाक्य ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य’ के अनुरूप निभाया है. विशेष अवसरों पर इस बल ने सदैव अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध किया है. माननीय गृह मंत्री महोदय ने विश्वास जताया कि नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग भविष्य में देश के विभिन्न तटीय राज्यों की मरीन पुलिस को गहन व उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेगी और तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा में अपना अहम योगदान देगी. साथ ही कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के दिशा-निर्देशों व मार्गदर्शन में हम नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके तटीय सुरक्षा को सुदृढ़ एवं अभेद्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. हम तटीय सुरक्षा की चुनौतियों का गंभीरता से आंकलन कर रहे है ताकि समुद्री खतरों से निपटा जा सके.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">ओखा, गुजरात में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी का दौरा कर CAPFs व तटीय पुलिस को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी ली।<br /><br />तटीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए निपुण व आधुनिक पुलिसबल तैयार करने हेतु 2018 में NACP की स्थापना <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। <a href="https://t.co/s5m0w94bgB">pic.twitter.com/s5m0w94bgB</a></p> — Amit Shah (@AmitShah) <a href="https://twitter.com/AmitShah/status/1530460920195194880?ref_src=twsrc%5Etfw">May 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के बारे में अमित शाह को ब्रीफ़िग दी</strong></p> <p style="text-align: justify;">श्री ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक, भापुसे, महानिरीक्षक बीएसएफ, गुजरात फ्रंटियर ने माननीय गृह मंत्री महोदय को नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के बारे में ब्रीफ़िग दी और बताया कि इस अकादमी को स्थापित करने की जिम्मेदारी देने के मात्र छः महीने में, इस अकादमी का आधारभूत ढांचा तैयार किया और मरीन पुलिस फाउंडेशन कोर्स का सफलतापूर्वक संचालन किया. साथ ही अभी तक 7 कोर्सों के माध्यम से तटीय राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, आन्ध्रप्रदेश, उडीसा, पश्चिमी बंगाल, दमन व द्वीव, लक्ष्यद्वीप, अंडमान व निकोबार, पुद्दचेरी, गुजरात कस्टम, बीएसएफ और सीआईएसएफ के कुल 427 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">माननीय गृह मंत्री महोदय ने अंत में महानिदेशक बीएसएफ व महानिरिक्षक बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर को धन्यवाद देते हुए उनके निरन्तर प्रयासों की सराहना की. इसके अलावा, देशवासियों व भारत सरकार की ओर से सीमा प्रहरियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर फिर हो सकता है बवाल, नागपुर में राणा दंपत्ति और NCP करेंगे पाठ" href="https://ift.tt/6ZwynaK" target="">Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर फिर हो सकता है बवाल, नागपुर में राणा दंपत्ति और NCP करेंगे पाठ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Monkeypox: मंकीपॉक्स की पहचान के लिए भारतीय कंपनी ने बनाई RT-PCR किट, 1 घंटे में संक्रमण का चलेगा पता" href="https://ift.tt/qxm3FiH" target="">Monkeypox: मंकीपॉक्स की पहचान के लिए भारतीय कंपनी ने बनाई RT-PCR किट, 1 घंटे में संक्रमण का चलेगा पता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert