<p style="text-align: justify;"><strong>Earbuds Deal on Amazon :</strong> स्मार्ट ईयरबड्स खरीदने हैं तो अमेजन पर लॉन्च होने वाले हैं pTron के नेकबैंड वायरलेस हेडफोन. 18 मई दिन में 12 बजे ये हेडफोन 100 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ये डील पहले 100 हेडफोन पर लागू होगी</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3YC2aU9 Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;">अमेजन पर 18 मई को आने वाला है एक ऑफर जिसमें pTron के वायरलेस हेडफोन मिलने वाले हैं सिर्फ 99 रुपये में. ये डील दोपहर 12 बजे शुरू होगी और पहले 100 हेडफोन खरीदने वालों को ये ऑफर मिलेगा. ये हेडफोन डेली यूज के लिये बेस्ट हैं और ब्लूटूथ नेकबैंड हैं. ये हेडफोन वायरलेस हैं और एक बार चार्ज होने पर 60 घंटे तक चलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/zfPwhAC" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ZEBRONICS Zeb-Sound Bomb 5 TWS Earbuds with Bluetooth v5.0, up to 22H Backup, Flash Connect, Splash Proof, 10mm Driver, Built in Microphone and Type C(Black),Zeb-Sound Bomb 5 (Pink)</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिर्फ 899 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं ZEBRONICS के ईयरबड्स जिनमें बेस्ट ऑडियो के साथ सीरी और गूगल वॉइस अस्सिटेंट भी है. ये ईयरबड्स 5 कलर में मिल रहे हैं और एक बार चार्ज होने के बाद पूरे दिन चलते हैं. इन हेडफोन पर लॉन्च के साथ ही 73% का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर में 3,999 रुपये के हेडफोन सिर्फ 1,099 रुपये में मिल रहे हैं. HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इन हेडफोन को Standard Chartered या HSBC के कार्ड से EMI कराने पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>बेहतरीन साउंड के लिये इन ईयरबड्स में 10mm के ड्राइवर्स लगे हैं. कॉल करने के लिये इन ईयरबड्स में इन बिल्ट माइक लगा है.</li> <li>इसमें फ्लैश कनेक्ट फीचर है जिससे चार्जिंग केस ओपन होते ही ये स्मार्ट फोन या दूसरे डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं</li> <li>ये ईयरबड्स स्प्लैश प्रूफ हैं जिससे पसीना आने या थोड़ा बहुत पानी लगने से खराब नहीं होते .</li> <li>इन हेडफोन में एंड्रॉयड और आईफोन से कनेक्ट होने के लिये वॉइस अस्सिटेंट है. फुल चार्ज होने पर इनकी बैटरी करीब 22 घंटे तक चल सकती है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On ZEBRONICS Zeb-Sound Bomb 5 TWS Earbuds with Bluetooth v5.0, up to 22H Backup, Flash Connect, Splash Proof, 10mm Driver, Built in Microphone and Type C(Black),Zeb-Sound Bomb 5 (Pink) " href="
https://amzn.to/39WXR5V" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On ZEBRONICS Zeb-Sound Bomb 5 TWS Earbuds with Bluetooth v5.0, up to 22H Backup, Flash Connect, Splash Proof, 10mm Driver, Built in Microphone and Type C(Black),Zeb-Sound Bomb 5 (Pink) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5w1GCgm
comment 0 Comments
more_vert