Abhishek Banerjee Assam Visit: असम में बोले TMC नेता अभिषेक बनर्जी - बीजेपी की सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
<p style="text-align: justify;"><strong>Abhishek Banerjee Assam Visit: </strong>तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी असम दौरे पर हैं. जहां गुवाहटी में उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, हम असम में आए हैं और बीजेपी की सरकार यहां से उखाड़कर फेंक देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी को हरा रही है टीएमसी - अभिषेक</strong><br />अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि, हम सब कांग्रेस छोड़कर आए हैं क्यों आए हैं, अगर आपको बीजेपी के साथ लड़ना है तो ट्विटर फेसबुक पर नहीं जमीन पर लड़ना होगा. सड़क पर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. टीएमसी और कांग्रेस में ये फर्क है कि पिछले 8 साल से कांग्रेस बीजेपी के सामने हार रही है और टीएमसी बीजेपी को हरा रही है. अगले दो साल में हर बूथ पर टीएमसी का कार्यकर्ता होगा और बीजेपी को हरा देंगे. टीएमसी नेता ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनावों में 14 सीटों में से 10 सीटें टीएमसी को मिलेंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हिंदू-मुस्लिम नहीं पूरा हिंदुस्तान खतरे में'</strong><br />बीजेपी पर हमला बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, ये लोग कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में हैं, मुस्लिम खतरे हैं... मैं कहता हूं धर्म का चश्मा उतारकर देखो पूरा हिंदुस्तान खतरे में है. कांग्रेस और बीजेपी में लड़ाई नहीं हो सकती है, बीजेपी से उसी की तरह लड़ना होगा, उसी भाषा में जवाब देना होगा. धर्म के नाम पर संप्रदाय के नाम पर देश को बांटकर अपनी राजनीति कर हैं. उन्होंने पूछा कि, राजनीति धर्म के नाम पर होनी चाहिए या विकास के नाम पर होनी चाहिए?</p> <p style="text-align: justify;">असम का जिक्र करते हुए टीएमसी नेता ने कहा कि, असम दिल्ली का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए. डबल इंजन सरकार का ये मतलब है कि यहां भी चोरी करेंगे दिल्ली में भी करेंगे. विपक्ष में रहेंगे तो पकड़ेंगे, लेकिन जो बीजेपी में जाएंगे हरीशचंद्र हो जाएंगे. हम डरते नहीं हैं जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ ले.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Sedition Law: राजद्रोह में नहीं दर्ज होगा नया केस, जेल में बंद लोग मांग सकेंगे बेल, 124A पर 'सुप्रीम' फैसले की 5 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/OXycWEM" target="">Sedition Law: राजद्रोह में नहीं दर्ज होगा नया केस, जेल में बंद लोग मांग सकेंगे बेल, 124A पर 'सुप्रीम' फैसले की 5 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Marital Rape: मैरिटल रेप पर दिल्ली हाई कोर्ट के 2 जजों की अलग-अलग राय, मामला सुप्रीम कोर्ट में चलेगा" href="https://ift.tt/wv8pHDq" target="">Marital Rape: मैरिटल रेप पर दिल्ली हाई कोर्ट के 2 जजों की अलग-अलग राय, मामला सुप्रीम कोर्ट में चलेगा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tu7dnEv
comment 0 Comments
more_vert