MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

8 Years Of Modi Government: केंद्र सरकार के 8 साल होने पर शिमला में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, सीएम जयराम ठाकुर ने लिया जायजा

8 Years Of Modi Government: केंद्र सरकार के 8 साल होने पर शिमला में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, सीएम जयराम ठाकुर ने लिया जायजा
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Narendra Modi Government:</strong> केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) अपने 8 साल के कार्यकाल का जश्न ऐतिहासिक रिज मैदान (Rij Maidan) पर करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 31 मई को केंद्र सरकार के 8 साल (8 Years of Modi Government) पूरा होने पर शिमला (Shimla) आ रहे हैं. जिसके लिए शिमला के रिज मैदान (Rij Field Of Shimla) को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है. मोदी रिज से देश की जनता को सम्बोधित (Address Public) करेंगे. इस दौरान पीएम देश भर के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. ऐतिहासिक रिज मैदान पर रैली को लेकर तैयारियों जोरों पर है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री (PM) वर्चुअली देश भर से 17 सरकारी योजनाओं (Government Schemes) के लाभार्थियों से रूबरू होंगे. पीएम 30 मिनट तक लाभार्थियों से बात करेंगे. तैयारियों का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) खुद रिज मैदान पर पहुंचे और खामियों को दुरुस्त करने के ज़रूरी दिशानिर्देश दिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खराब मौसम के लिए भी है वैकल्पिक व्यवस्था</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि ये हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव के क्षण है कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/pJiqkMc" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है. सभी जिला मुख्यालयों को वर्चुअल जोड़ा जायेगा. हिमाचल के लिए ये बड़ी घडी है जिसका लाभ प्रदेश को मिलेगा. मौसम खराब रहने की स्थिति में भी वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोड शो के लिए नहीं मिली अनुमति</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोड़ शो के लिए फिलहाल पीएमओ से अभी अनुमति नही मिली है. विपक्ष के हमलों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा की विपक्ष हिमाचल में अपनी बारी की सरकार बनाने के झूठे सपने देख रहा है. कांग्रेस की 50 साल तक बारी नहीं आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा की हिमाचल के लोग मोदी के दौरे पर उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jakhu Hanuman Temple: सैलानियों की पहली पसंद बना शिमला की वादियों में बना ये मंदिर, जहां आज भी मौजूद हैं हनुमान जी के पैरों के निशान" href="https://ift.tt/TiBIZdR" target="">Jakhu Hanuman Temple: सैलानियों की पहली पसंद बना शिमला की वादियों में बना ये मंदिर, जहां आज भी मौजूद हैं हनुमान जी के पैरों के निशान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="BJP की सत्ता के 8 साल पूरा होने पर पीएम मोदी की शिमला में होगी बड़ी रैली, 50 हजार लाभार्थी रहेंगे मौजूद" href="https://ift.tt/Boa9t2S" target="">BJP की सत्ता के 8 साल पूरा होने पर पीएम मोदी की शिमला में होगी बड़ी रैली, 50 हजार लाभार्थी रहेंगे मौजूद</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaGjWkt

Related Post