UP: मंदिर-मस्जिद समेत कई धार्मिक स्थलों से 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए, हजारों की आवाज कराई गई धीमी
<p style="text-align: justify;"><strong>Loudspeakers Removed In Uttar Pradesh:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से अब तक 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और अनेक स्थानों पर 28186 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने आज आंकड़े जारी किए हैं. वहीं, लाउडस्पीकर को हटाने और उसकी आवाज कम करने को लेकर 30 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">आकड़ों के मुताबकि, आगरा जोन में 30 लाउडस्पीकर हटाए गए, जबकि 905 की आवाज धीमी कराई गई. मेरठ जोन में 1215 लाउडस्पीकर हटाए गए और 5976 की आवाज कम कराई गई. इसी तरह लखनऊ जोन में 6400 लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कराई गई, जबकि 912 हटाए गए. वहीं, कानपुर जोन और प्रयागराज में क्रमश: 349 और 1 लाउडस्पीकर हटाए गए, जबकि दोनों जगहों पर हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहे जारी आंकड़े-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/ip6ryb1" /></p> <p style="text-align: justify;">प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर उतारने और वैध लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के सिलसिले में एक अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश के गृह विभाग ने अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने की कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट आगामी 30 अप्रैल को मांगी है.'</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/WwBCaLV" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> की तरफ से पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. सीएम योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए, ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>Priyanka Gandhi को Congress अध्यक्ष और पार्टी में सुधारों को लेकर फ्री हैंड चाहते थे Prashant Kishor, इन सुझावों ने भी अड़ा दिए रोड़े</strong>" href="https://ift.tt/34ZPBAo" target=""><strong>Priyanka Gandhi को Congress अध्यक्ष और पार्टी में सुधारों को लेकर फ्री हैंड चाहते थे Prashant Kishor, इन सुझावों ने भी अड़ा दिए रोड़े</strong></a></p> <p><a title="<strong>केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पेश की 2020-21 वार्षिक रिपोर्ट, CAA-नक्सली हिंसा समेत अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या पर किया ये खुलासा</strong>" href="https://ift.tt/oanpcw5" target=""><strong>केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पेश की 2020-21 वार्षिक रिपोर्ट, CAA-नक्सली हिंसा समेत अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या पर किया ये खुलासा</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KxgbfVS
comment 0 Comments
more_vert