<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत होगी. सोमवार शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद इस समय आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, जबकि लखनऊ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. हैदराबाद ने इस सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है. दूसरी तरफ लखनऊ ने इस सीजन में दो मैच खेले, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली. हैदराबाद इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी, जबकि लखनऊ की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी. </p> <p style="text-align: justify;">1. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अब तक दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे आईपीएल में तहलका मचाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक इस सीजन में केएल राहुल ने 2 मैच खेले हैं, जिनमें 40 रन बनाए हैं. पिछले कुछ सीजन में राहुल के बल्ले से खूब रन बरसे थे. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.</p> <p style="text-align: justify;">2. लखनऊ के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने अब तक इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 68 रन निकले हैं. डिकॉक टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीद टीम को रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;">3. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में कैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर जुड़ जाएंगे, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी. होल्डर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल सके थे. उनको टीम से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;">4. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी. पहले मैच में वे केवल 2 रन ही बना सके थे. उनका बल्ला अगर इस मैच में चला तो हैदराबाद की टीम मैच जीत सकती है. </p> <p style="text-align: justify;">5. हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में 40 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उनकी बल्लेबाजी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आज के मैच में भी सुंदर पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="SRH vs LSG: आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन" href="
https://ift.tt/VvzEI7T" target="">SRH vs LSG: आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने हवा में उछलकर पकड़ा ड्वेन ब्रावो का कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान" href="
https://ift.tt/eB6Rn9J" target="">IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने हवा में उछलकर पकड़ा ड्वेन ब्रावो का कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert