
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidharth Shukla Mom Spends Time With Kids</strong>: बिग बॉस 13 के विनर और बेहतरीन अभिनेता दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे कई महीने बीत चुके हैं. उनके अचानक निधन से न सिर्फ फैंस बल्कि खास दोस्त शहनाज गिल को भी गहरा सदमा लगा था. हालांकि, इन सबसे ज्यादा दिल किसी का टूटा तो वह उनकी मां हैं, जिनका ग़म कोई नहीं बांट सकता. </p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी मां रीटा को सोशल मीडिया पर फैंस अक्सर सांत्वना देते नजर आते हैं. इस हादसे को कई महीने बीत गए, लेकिन जब भी एक्टर की मां रीटा को कहीं स्पॉट किया गया तो उनके चेहरे पर हमेशा दुख ही नजर आया था. हालांकि, अब पहली बार उनके चेहरे पर मुस्कान देख एक्टर के फैंस को भी राहत मिली होगी. सिद्धार्थ की मां रीटा की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह ब्रह्माकुमारी समर कैंप में नजर आ रही हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The most strongest and kind hearted mother 🙌😍<br />The way she still believes in god and spreading only pyaar everywhere 🥰<a href="
https://twitter.com/hashtag/SidharthShukla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SidharthShukla</a><a href="
https://twitter.com/hashtag/RitaMaa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RitaMaa</a> <a href="
https://t.co/ZsynB6ReHz">
pic.twitter.com/ZsynB6ReHz</a></p> — 𝕾𝖍𝖗𝖎𝖗𝖆𝖒 🤓 (@Shriram_13) <a href="
https://twitter.com/Shriram_13/status/1518642499295744000?ref_src=twsrc%5Etfw">April 25, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> यहां उन्हें आश्रम में बच्चों के साथ समय बिताते देखा गया. तस्वीर देख मालूम पड़ रहा है कि बच्चों के लिए लगाए गए समर कैंप में हाल ही में ऐक्टर की मां पहुंची थीं. अब फैंस ने वहां बिताए पलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. साथ ही उनके लिए दुआ भी की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टेज पर सिद्धार्थ की मां बैठी हुई हैं और बच्चों को टॉफी दे रही हैं. इसके अलावा वह माइक पर कुछ कहती हुई भी नजर आ रही हैं. वहीं बच्चे उनके पैर छू कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ कुछ पुरानी झलकें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला स्टेज पर अपनी मां की लगी तस्वीर के आगे परफॉर्म कर रहे हैं और बैकग्राउंड में लिखा है 'आई लव यू मॉम'. जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ अपनी मां रीटा के बेहद करीब थे. बिग बॉस 13 में वह अक्सर अपनी मां का जिक्र करते रहते थे. शो के दौरान उन्हें हमेशा खुश और बिंदास देखा गया था, लेकिन जैसे ही फैमिली वीक एपिसोड में उन्होंने अपनी मां को देखा, तो उनके आंसू छलक उठे. उनके निधन के बाद फैंस ने मां रीटा के साथ उनकी कई झलकें साझा की हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/FiLSZG1 Devgn: 'रनवे 34' से पहले अजय देवगन का एक और धमाका, फैंस के लिए ला रहे हैं जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/HDQClUT Trailer: जल्द रिलीज होगा रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर, कंपोजर प्रीतम ने किया खुलासा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KxgbfVS
comment 0 Comments
more_vert