MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Services Sector: मार्च में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां बढ़ीं, लागत 11 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Service Sector Acitivites in March:</strong> मांग संबंधी परिस्थितियां मजबूत होने की वजह से मार्च के महीने में सेवा क्षेत्र (Service Sector) की गतिविधियां बेहतर हुई हैं. हालांकि, इस महीने लागत 11 साल के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. एक सर्वे में इस बारे में जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी इंडेक्स मार्च में 53.6 पर पहुंच गया, फरवरी में यह 51.8 पर था जो दिसंबर के बाद से विस्तार की सबसे तेज दर दर्शाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लगातार 8वें महीने दिखा विस्तार</strong><br />आपको बता दें यह लगातार आठवां महीना है जब सेवा क्षेत्र ने उत्पादन में विस्तार देखा है. &lsquo;परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स&rsquo; (PMI) 50 से ऊपर गतिविधियों में तेजी को सूचित करता है जबकि 50 से नीचे गिरावट को बताता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुद्रास्फीति में फिर आएगी तेजी</strong><br />एसएंडपी ग्लोबल की इकनॉमिक्स एसोसिएट निदेशक पॉलिएना डि लीमा ने बुधवार को कहा, &lsquo;&lsquo;यूक्रेन में युद्ध ने आपूर्ति श्रृंखलाओं में पहले से आ रही परेशानियों को बढ़ा दिया, इससे भारतीय सेवा अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति में फिर से तेजी आई है. मार्च के नतीजों ने 11 साल में लागत में सबसे तेज उछाल दिखाया, हालांकि इससे क्षेत्र में पुनरुद्धार प्रभावित नहीं हुआ.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2022 में बिक्री में सबसे ज्यादा रहा विस्तार</strong><br />उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील मिलने से भी उपभोक्ता खर्च करने के लिए तैयार हैं. कंपनियों ने 2022 में अब तक बिक्री और गतिविधियों में सबसे तेज विस्तार देखा है. हालांकि, मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के कारण कारोबारी विश्वास अभी कमजोर बना हुआ है. बीते 11 साल में लागत सबसे तेजी से पिछले वित्त वर्ष के अंत में बढ़ी हालांकि कंपनियों ने ज्यादातर भार स्वयं पर लिया और कीमतों में मामूली वृद्धि ही की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्वे में हुआ खुलासा</strong><br />आपको बता दें सर्वे में कहा गया कि मुद्रास्फीति अनुमानों की वजह से मार्च में कारोबारी विश्वास कमजोर बना रहा है. वृद्धि की संभावनाओं से कंपनियां उत्साहित जरूर हैं, लेकिन ऐतिहासिक आंकड़ों के संदर्भ में धारणा नरम रहीं. इस बीच समग्र पीएमआई उत्पादन सूचकांक मार्च में 54.3 रहा है. फरवरी में यह 53.5 था. यह इस साल विस्तार की सबसे मजबूत दर को दर्शाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Maruti Suzuki to Hike Prices: पेट्रोल, डीजल सीएनजी के बाद कारें होंगी महंगी, मारुति सुजुकी अप्रैल के आखिर तक बढ़ायेगी कारों के दाम" href="https://ift.tt/OH2tSaR" target="">Maruti Suzuki to Hike Prices: पेट्रोल, डीजल सीएनजी के बाद कारें होंगी महंगी, मारुति सुजुकी अप्रैल के आखिर तक बढ़ायेगी कारों के दाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PhonePe: फोनपे इस साल दिसंबर तक देगा बंपर नौकरियां, दोगुनी करेगा कर्मचारियों की संख्या" href="https://ift.tt/Qdx3DJv" target="">PhonePe: फोनपे इस साल दिसंबर तक देगा बंपर नौकरियां, दोगुनी करेगा कर्मचारियों की संख्या</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T