
<p style="text-align: justify;"><strong>Google Tricks:</strong> गूगल सबसे पॉपुलर सर्च इंजन (Search Engine) है. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस सर्च इंजन में कई फीचर्स शामिल हैं. इनमें से कई के बारे में हम जानते हैं, लेकिन कई ऐसे हैं जो हमारी समझ और कल्पना से परे हैं. गूगल की इन कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में न के बराबर ही लोग जानते हैं. इनमें से कुछ ट्रिक्स हमारे हाथ लगी हैं. ऐसे में, आज हम आपको गूगल की 5 ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी शानदार और इनोवेटिव हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Offline Dinosaur Game</strong></p> <p style="text-align: justify;">बहुत लोग इसके बारे में जानते होंगे, लेकिन कई लोगो को इसके बारे में नहीं पता होगा. एक सवाल है कि इंटरनेट न होने पर कैसे टाइमपास किया जाए? इस सवाल को लेकर गूगल ने जबरदस्त तरीका ढूंढा है. गूगल इंटरनेट न होने पर ऑफलाइन डायनासोर गेम की सुविधा देता है. जब भी इंटरनेट नहीं होता है तो यह गेम अपने आप पेज पर आ जाता है. क्लिक करके यूजर इसे खेल भी सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Askew</strong></p> <p style="text-align: justify;">सर्च बार में "Askew" टाइप करके एंटर दबाएं पर आपका पेज एक तरफ टिल्ट हो जाएगा, लेकिन चिंता न करें. स्क्रीन में कोई परेशानी नहीं आएगी. इससे बस टेक्स्ट नीचे की तरफ झुके नजर आएंगे. वहीं, नए पेज पर जाते ही यह ठीक हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Google Orbit</strong></p> <p style="text-align: justify;">"गूगल ऑर्बिट" टाइप कर सर्च पर क्लिक करें. क्लिक करने पर सबसे पहला परिणाम जो आपको दिखाई देगा वह है "गूगल स्फीयर - मिस्टर डूब". उस पर क्लिक करते ही आपका होमपेज घूमना शुरू हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Flip A Coin</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपके पास सिक्का (Coin) नहीं है और खेलने के लिए टॉस करने की जरूरत है, तो इसमें गूगल आपकी मदद करेगा. गूगल पर "फ्लिप ए कॉइन" टाइप करें और एंटर दबाएं. यह आपके लिए टॉस की तरह काम करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Roll A Dice</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब आप बोर्ड गेम खेलते हैं तो आप एक डाइस की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपके पास डाइस न हो या आप इसे खो चुके हैं तो Google आपको डाइस भी रोल करने का ऑप्शन देता है. आप बस गूगल पर "Roll A Dice" टाइप करें और आपको एक वर्चुअल डाइस मिल जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp में दिया जाएगा कैमरा शॉर्टकट, मजेदार हो जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस" href="
abplive.com/technology/whatsapp-camera-shortcut-feature-coming-soon-know-details-2201561" target="">WhatsApp में दिया जाएगा कैमरा शॉर्टकट, मजेदार हो जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VaAkGZv
comment 0 Comments
more_vert