
<p style="text-align: justify;"><strong>Sensex Market Cap:</strong> पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स की टॉप-7 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1,32,535.79 करोड़ रुपये फिसल गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को रहा है. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 फीसदी फिसला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट?</strong><br />सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और एचडीएफसी (HDFC) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अडाणी ग्रीन एनर्जी फायदे में रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले हफ्ते अडानी टॉप-10 कंपनियों में हुई शामिल</strong><br />आपको बता दें अडाणी ग्रीन एनर्जी पिछले सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में शामिल हुई है. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,491.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 17,26,714.05 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 27,953.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,35,611.35 करोड़ रुपये रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना लुढ़का HDFC का एमकैप?</strong><br />HDFC Bank की बाजार हैसियत 27,866.34 करोड़ रुपये घटकर 8,12,338.57 करोड़ रुपये और HDFC की 14,631.11 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,31,028.49 करोड़ रुपये रह गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>TCS को हुआ 9,348 करोड़ का नुकसान</strong><br />TCS की बाजार हैसियत 9,348.88 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 13,39,688.48 करोड़ रुपये पर आ गई. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,119.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,05,737.77 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 2,125.05 करोड़ रुपये टूटकर 4,43,685.79 करोड़ रुपये रह गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अडानी ग्रीन का मार्केट कैप बढ़ा</strong><br />इस रुख के उलट लिस्ट में शामिल हुई नई कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 84,581.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,48,050.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank का बढ़ा मार्केट कैप</strong><br />ICICI Bank का एमकैप 5,559.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,739.59 करोड़ रुपये और SBI का 1,249.45 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,61,848.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप-10 में शामिल रहीं ये कंपनियां</strong><br />इसके अलावा टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, अडाणी ग्रीन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार और शुक्रवार को बाजार में नहीं हुआ कारोबार</strong><br />आपको बता दें स्टॉक मार्केट में बृहस्पतिवार को महावारी जयंती और डॉ बाबासाहेब अम्बेडर जयंती पर कारोबार नहीं हुआ था. शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजारों में अवकाश रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका" href="
https://ift.tt/czWNMIB" target="">Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="5 फीसदी की कर स्लैब को हटा सकती है GST परिषद, कुछ उत्पादों के लिए नई दरें संभव" href="
https://ift.tt/I4klFpO" target="">5 फीसदी की कर स्लैब को हटा सकती है GST परिषद, कुछ उत्पादों के लिए नई दरें संभव</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert