<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार शाम राजस्थान (RR) और बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है और टीम जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की बैंगलोर ने दो मुकाबलों में से एक में जीत हासिल की और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचना चाहेगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के कई खिलाड़ी भी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">1. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने सीजन का पहला शतक लगाकर तहलका मचा दिया था. बटलर आरसीबी के खिलाफ अगर 2 छक्के लगाने में कामयाब रहे, तो वे आईपीएल में 100 छक्के पूरे कर लेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">2. आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के पास इस मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. दिनेश कार्तिक आईपीएल में अब तक विकेटकीपर के तौर पर 148 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. इस मैच में वे दो शिकार कर पाए, तो 150 डिसमिसल का कारनामा हासिल कर लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">3. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अगर आरसीबी के खिलाफ मैच में 81 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वे आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लेंगे. सैमसन इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं और यह रिकॉर्ड बना सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">4. राजस्थान के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है. आरसीबी के खिलाफ मैच में अश्विन के पास यह मुकाम हासिल करने का बढ़िया मौका है. देखना होगा कि अश्विन इस मैच में कितने बल्लेबाजों को पवेलियन भेजेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="RR vs RCB: आईपीएल में आज राजस्थान और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी" href="
https://ift.tt/kCmgMSO" target="">RR vs RCB: आईपीएल में आज राजस्थान और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में हो सकते हैं प्लेऑफ मुकाबले, फाइनल के लिए इस स्टेडियम पर हो रहा है विचार" href="
https://ift.tt/L6JyUNv" target="">IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में हो सकते हैं प्लेऑफ मुकाबले, फाइनल के लिए इस स्टेडियम पर हो रहा है विचार</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert