<p style="text-align: justify;">मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ संजू सैमसन की राजस्थान अब तक सीजन में दोनों मुकाबले जीत चुकी है और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की आरसीबी ने अब तक एक मुकाबला जीता है और एक मुकाबले में हार मिली है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी. जान लेते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">1. राजस्थान के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. एक बार फिर फैंस को बटलर से दमदार शुरुआत की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;">2. पिछले कई सीजन में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले देवदत्त पडिकल अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे युवा खिलाड़ी हैं और उनका चलना टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी काफी जरूरी है. इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;">3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर इस मैच में सभी की निगाहें रहेंगी. पहले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. अगर आज उनका बल्ला चला तो टीम मैच जीत सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">4. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले मुकाबले में 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी. लेकिन वह दूसरे मैच में केवल 12 रन ही बना सके. लंबे समय से कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है. ऐसे में कोहली पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="RR vs RCB: राजस्थान और आरसीबी के मैच में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड, जान लीजिए " href="
https://ift.tt/RsnpuNE" target="">RR vs RCB: राजस्थान और आरसीबी के मैच में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड, जान लीजिए </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: RCB के लिए बुरी खबर, एक हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज" href="
https://ift.tt/Roelxcv" target="">IPL 2022: RCB के लिए बुरी खबर, एक हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert