MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PNB के करोड़ों ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, जानें सेविंग अकाउंट पर कितना मिलेगा ब्याज?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>PNB Interest Rates:</strong> नए वित्त वर्ष की शुरुआत में ही पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. पीएनबी ने सेविंग अकाउंट (PNB savings account) पर ब्याज दरें घटाने का फैसला लिया है. बैंक ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर बताया है. बैंक की ओर से लिए गए इस फैसले का असर देश के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि अब बैंक आपको किस दर से ब्याज का फायदा देगा-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएनबी ने जारी किया नोटिफिकेशन</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10 लाख रुपये से कम के खाताधारकों को अब 2.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहींस 10 लाख रुपये से लेकर के 500 करोड़ रुपये तक वाले खाताधारकों को 2.75 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 अप्रैल से लागू हुईं नई दरें</strong><br />आपको बता दें बैंक की ओर से जारी की गई नई दरें 4 अप्रैल से लागू हो गई हैं. बैंक ने बताया कि यह बदलाव घरेलू ग्राहकों के साथ-साथ एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फरवरी में भी घटाईं थी ब्याज दरें</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक ने इससे पहले फरवरी महीने में भी ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लिया था. उस समय बैंक ने 10 लाख रुपये कम अमाउंट वाले खातों पर ब्याज की राशि की घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया था. वहीं, 10 लाख से 500 करोड़ रुपये वाले सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 अप्रैल से नियमों में किया बदलाव</strong><br />इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 4 अप्रैल 2022 यानी आज से बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य हो गई है. अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए PPS कंफर्मेशन जरूरी होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टोल फ्री नंबर पर करें कॉल</strong><br />बैंक की इस सुविधा के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-180-2222 या 1800-103-2222 पर भी कॉल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Pakistan Rupees: पाकिस्तान के बुरे हाल! पहली बार रुपये 185 के पार, डॉलर के मुकाबले हुई रिकॉर्ड गिरावट" href="https://ift.tt/ysudepi" target="">Pakistan Rupees: पाकिस्तान के बुरे हाल! पहली बार रुपये 185 के पार, डॉलर के मुकाबले हुई रिकॉर्ड गिरावट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Stock Market: कल की तेजी के बाद आज फिसला बाजार, सेंसेक्स 435 अंक लुढ़का, निफ्टी 17900 के करीब बंद&nbsp;" href="https://ift.tt/49HTQaz" target="">Stock Market: कल की तेजी के बाद आज फिसला बाजार, सेंसेक्स 435 अंक लुढ़का, निफ्टी 17900 के करीब बंद&nbsp;</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU