
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab National Bank:</strong> पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो ग्राहकों को अब पूरे 8 लाख का फायदा मिलेगा, लेकिन बैंक की इस सुविधा का फायदा कुछ ही ग्राहकों को मिलेगा. बता दें बैंक की इस सुविधा का नाम पीएनबी इंस्टा लोन (PNB Insta Loan) है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से ग्राहकों को बैंक लाखों का फायदा करा रहा है-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्राहकों को मिनटों में मिल जाएंगे 8 लाख रुपये</strong><br />बैंक की ओर से दिए जाने वाले पीएनबी इंस्टा लोन की मदद से ग्राहकों को मिनटों में 8 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा इसकी प्रोसेसिंग फीस जीरो है. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके भी इस सुविधा के बारे में बताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कम ब्याज दरों पर आसानी से मिल जाएगा लोन</strong><br />बैंक ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा लोन की सुविधा दे रहा है. आप इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. हमारे अधिकृत कॉल सेंटर के कार्यकारी पात्र आवेदकों की सहायता के लिए संपर्क करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PNB Insta Loan की खासियत-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">शाखा में जाए बिना मिनटों में वितरण</li> <li style="text-align: justify;">24*7 मिलेगी सुविधा</li> <li style="text-align: justify;">8 लाख रुपये तक की लोन राशि</li> <li style="text-align: justify;">जीरो प्रोसेसिंग फीस</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>किन ग्राहकों को मिलेगा 8 लाख का फायदा?</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक के इस लोन का फायदा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पीएसयू कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक
tinyurl.com/t3u6dcnd पर विजिट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे कर सकते हैं अप्लाई?</strong><br />अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक
https://ift.tt/HaNptBQ! पर जाकर सीधे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है. इसके अलावा अपना आधार नंबर एंटर करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Stock Market: बाजार में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, Bajaj Finance का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटे" href="
https://ift.tt/Nx0crd8" target="">Stock Market: बाजार में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, Bajaj Finance का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC दे रहा मेघालय घूमने का मौका, 6 दिन का होगा टूर, होटल की व्यवस्था होगी फ्री, चेक करें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/x7cPok1" target="">IRCTC दे रहा मेघालय घूमने का मौका, 6 दिन का होगा टूर, होटल की व्यवस्था होगी फ्री, चेक करें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KxgbfVS
comment 0 Comments
more_vert