<p style="text-align: justify;"><strong>Ravi Kishan-Rani Chatterjee Hot Romantic Bhojpuri Video: </strong>फिल्मी पर्दे पर लाखों जोड़ियां रोज टूटती और बनती हुई नजर आती हैं. लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी जम जाती हैं जिनकी सिज्लिंग केमिस्ट्री देख फैंस उनके हमेशा हमेशा के लिए दीवाने बन जाते हैं. एक ऐसे ही जोड़ी है रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की भोजपुरी सिनेमा में रानी और रवि किशन के दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. दोनों की दमदार अभिनय और केमिस्ट्री का संगम देख फैंस उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं. आज एक ऐसा ही गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें रवि किशन बारिश में भीगती रानी चटर्जी की पतली कमर को देख फिसलते दिखे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रानी चटर्जी का भीगा बदन फैंस को अपने इशारों पर नचा रहा है. गार्डन में भीगते हुए रानी और रवि एक दूसरे पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. पीली साड़ी में रानी चटर्जी का भीगा बदन देख कोई भी उन पर लट्टू हो सकता है. इस गाने का टाइटल रिमझिम बरसेला सावन रखा गया है. दोनों की केमिस्ट्री तो दमदार है हो साथ ही इनकी जोड़ी भी सुपरहिट है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/XhsOSBydXQ0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">रानी चटर्जी और रवि किशन की इस वीडियो को इश्तार रीजनल पर रिलीज किया गया है. बेशक ये गाना 10 साल पुराना है लेकिन रानी चटर्जी की बलखाती अदाएं आज भी निखर कर सामने आती हैं. इस गाने ने 6 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. हजारों लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग" href="
https://ift.tt/ryLu3sI" target="">Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी" href="
https://ift.tt/xMci6O4" target="">Amitabh Bachchan Jaya Anniversary: जब जया के साथ लंदन जा रहे बिग बी के सामने पिता ने रख दी थी ऐसी शर्त, अचानक करनी पड़ी थी शादी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert