PM मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को लिखी चिट्ठी, नई सरकार की दी बधाई, आतंकवाद पर कही ये बात
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को चिट्ठी लिखकर नई सरकार बधाई दी है. ABP News को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज़ शरीफ़ को ये पत्र उनके प्रधानमंत्री के पदभार संभालने के बाद भेजा है.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज़ शरीफ़ को भेजी चिट्ठी में उन्हें मुबारकबाद के साथ साथ आतंकवाद के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए भी प्रेरित किया है सूत्रों ने ABP News से बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने इस पत्र में शाहबाज़ शरीफ़ के लिए किए अपने ट्वीट के हीं तर्ज पर शुभकामनाओं के अलावा उनसे बात चीत के लिए आतंक मुक्त वातावरण बनाने की बात कही है. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि भारत भी बात चीत और मिलकर गरीबी समेत अन्य समस्याओं से निपटना चाहता है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को खुद अपने शपथ ग्रहण में भी बुलाया था और खुद उनसे मुलाक़ात करने लाहौर भी गए थे. हालांकि उसके बाद हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए थे. शाहबाज़ शरीफ़ उन्ही नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई. दरअसल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. संयुक्त विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए थे. शहबाज शरीफ ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना</strong></p> <p style="text-align: justify;">शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. सोमवार को दिन में पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना. उनके पक्ष में 174 वोट पड़े. वहीं इस दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे. पीटीआई ने पूरी प्रक्रिया का बहिष्कार किया.</p> <p style="text-align: justify;">मुल्क के 22वें प्रधानमंत्री खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया और वह पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनका 10 अप्रैल 2022 तक 1,332 दिनों का कार्यकाल रहा. <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/lnxhesi" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> तीन साल सात महीने और 23 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR, कॉन्ट्रैक्टर ने भ्रष्टाचार और फ्रॉड का आरोप लगाकर की थी खुदकुशी" href="https://ift.tt/xjs0Lwq" target="">कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR, कॉन्ट्रैक्टर ने भ्रष्टाचार और फ्रॉड का आरोप लगाकर की थी खुदकुशी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Santosh Patil Suicide Case: कर्नाटक मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR, कांग्रेस ने की बर्खास्त की मांग, CM बोम्मई बोले- सामने आएगा सच" href="https://ift.tt/Pl1s96E" target="">Santosh Patil Suicide Case: कर्नाटक मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR, कांग्रेस ने की बर्खास्त की मांग, CM बोम्मई बोले- सामने आएगा सच</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UDvGEo6
comment 0 Comments
more_vert