
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022, PBKS vs CSK Live Streaming:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम क्रिकेट फैंस को एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच में पंजाब और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होंगी. अब तक दोनों ही टीमों का सफर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं. इस मुकाबले को हारने वाली टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट भी सकता है. ऐसे में दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगे और इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगी. पंजाब और चेन्नई की टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी रही है. ट्रैक पर एक समान उछाल है और छोटी बाउंड्री हैं. इस पिच पर अक्सर बड़े स्कोर के मुकाबले देखने को मिलते हैं और उम्मीद है कि चेन्नई और पंजाब का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होगा. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है. यह मैच शाम को होगा इसलिए ओस भी एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. मैच से जुड़े कई सवालों के जवाब जान लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कब और कहां खेला जाएगा PBKS vs CSK मैच?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला आज शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह आईपीएल के इस सीजन का 38वां मुकाबला है. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां देख सकेंगे IPL 2022 लाइव टेलीकास्ट?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब और चेन्नई के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, अंग्रेजी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां देख सकेंगे PBKS vs CSK की लाइव स्ट्रीमिंग?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आप पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का लुत्फ मोबाइल या लैपटॉप पर उठाना चाहते हैं, तो आप 'डिजनी प्लस हॉटस्टार' पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इसके अलावा मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट <a href="
https://ift.tt/4be9mz0> से जुड़े रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस" href="
https://ift.tt/STVfWpH" target="">Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद केएल राहुल को लगा झटका, भरना होगा 24 लाख रुपये का जुर्माना" href="
https://ift.tt/8ldeNc2" target="">LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद केएल राहुल को लगा झटका, भरना होगा 24 लाख रुपये का जुर्माना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oOqtILl
comment 0 Comments
more_vert