
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Pawan singh Shocking News:</strong> भोजपुरी जगत से एक दिल दहलाने वाली बात सामने आई है. भोजपुरी जगत के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी से भी तलाक लेने जा रहे हैं. पवन की दूसरी पत्नी ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. ऐसे में इस दिल दहलाने वाली खबर को सुन पवन सिंह के फैंस का दिल टूट गया है. लंबे वक्त से पवन सिंह और उनकी बीवी के बीच तनाव चल रहे थे. ऐसे में उनकी वाइफ उनसे तलाक मांग रही थी. उन्होंने पवन सिंह के साथ अपने इस रिश्ते को तोड़ने की गुहार आरा व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में लगाई है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">भोजपुरी जगत के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए हैं. उनकी पत्नी ने उनसे जुड़े कई खुलासे भी किए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ज्योति सिंह का आरोप है कि उनके पति पवन सिंह उन पर अत्याचार करते थे. वह उनके साथ मारपीट किया करते थे. गाली गलौज उनके रिश्ते में हर दिन होती नजर आती थी. इसी के साथ-साथ उन्होंने अपने पति पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका दो बार गर्भपात करवाया है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/8fyz5OM" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इन सारी खबरों को सुन पवन सिंह के फैंस हैरान रह गए हैं. पवन सिंह की जिंदगी हमेशा से खुली किताब की तरह रही है . पवन सिंह की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के किस्से भोजपुरी जगत में उड़ते रहे हैं. लेकिन इस खबर ने भोजपुरी जगत में सनसनी मचा दी है. बता दें पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड किया था. जिसके बाद पवन ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी रचाई थी. लेकिन कहा जाता है कि इस दौरान पवन सिंह ने भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को भी रिश्ते में धोखा दिया था. खबरों की मानें तो यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन पवन सिंह ने इस बीच ज्योति सिंह से दूसरी शादी रचा ली.</div> <div class="yj6qo" style="text-align: justify;"> </div> <div class="adL" dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर भिड़े अजय देवगन और सुदीप किच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला" href="
https://ift.tt/tZpKjFS" target="">Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर भिड़े अजय देवगन और सुदीप किच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Watch: शादी की सालगिरह नहीं, बिपाशा ने करन संग मनाईं मंकीवर्सरी, बीच पर दिखा कपल का रोमांस" href="
https://ift.tt/qAGa1BR" target="">Watch: शादी की सालगिरह नहीं, बिपाशा ने करन संग मनाईं मंकीवर्सरी, बीच पर दिखा कपल का रोमांस</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NKqt8X0
comment 0 Comments
more_vert