
<p style="text-align: justify;">भले ही देश 5जी नेटवर्क की तरह बढ़ रहा हो लेकिन अभी भी कई ऐसी जगह हैं, जहां आपको सही तरह से 4G या 3G नेटवर्क भी नहीं मिल पाते. बिना नेटवर्क ना तो आप कहीं फोन कर पाते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल. लेकिन कुछ आसान सी ट्रिक के जरिए आप अपने फोन का नेटवर्क बढ़ा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. Airplane Mode</strong><br />अपने फोन के नेटवर्क को एक रीस्टार्ट देने से समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के क्विक सेटिंग पैनल में जाना होगा. अधिकतर फोन में यह स्क्रीन स्वाइप डाउन करने पर खुलता है. यहां दिए गए एयरप्लेन मोड को एक बार ऑन करें, फिर थोड़ी देर रुक कर इसे ऑफ कर दें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. फ़ोन करें Restart</strong><br />नेटवर्क की तरह फोन को रीस्टार्ट करने से भी कई बार नेटवर्क बढ़ जाते हैं. अपने फोन के पावर बटन ( कई फोन में पावर बटन के साथ वॉल्यूम डाउन बटन भी दबाना पड़ता है) को लॉन्ग प्रेस करें. यहां दिए गए रीस्टार्ट ऑप्शन पर टैप करें. फोन फिर से शुरू होगा और नेटवर्क को नए सिरे से सर्च करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. नेटवर्क सेटिंग को करें Reset</strong><br />नेटवर्क को सर्च करने का एक तीसरा तरीका यह भी है. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और Reset ऑप्शन को सर्च करें. अब Reset Option में जाएं और Reset Mobile Network ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर भी फ़ोन रीस्टार्ट हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. ये है आखिरी उपाय</strong><br />अगर ऊपर बताएगी तीनों ट्रिक इस्तेमाल करने के बाद भी फोन में No Signal आ रहा है तो आखिरी उपाय है सिम कार्ड. फोन से अपने सिम कार्ड को बाहर निकालें. अब देखें कि यह डैमेज तो नहीं है. अगर सिम खराब हो चुका है तो अपने सिम ऑपरेटर को संपर्क करें. नहीं तो फोन में सिम फिर से डालें और उम्मीद करें कि नेटवर्क आ जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="आ गया Google Maps का तगड़ा फीचर, इस तरह जान सकेंगे कितने रुपए का होगा टोल टैक्स" href="
https://ift.tt/2MmsfjF" target="_blank" rel="noopener">आ गया Google Maps का तगड़ा फीचर, इस तरह जान सकेंगे कितने रुपए का होगा टोल टैक्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a title="BSNL के इन सस्ते प्लान ने बढ़ाई Jio-Airtel-Vi की टेंशन, 150 से कम में चलेंगे 30 दिनों तक" href="
https://ift.tt/GUXbWP2" target="_blank" rel="noopener"><strong>BSNL के इन सस्ते प्लान ने बढ़ाई Jio-Airtel-Vi की टेंशन, 150 से कम में चलेंगे 30 दिनों तक</strong></a></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UDvGEo6
comment 0 Comments
more_vert