MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LIC की इस पॉलिसी में हर दिन करें केवल 233 रुपये निवेश कर पाएं 17 लाख रुपये का फंड! जानें स्कीम की खास बातें

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Jeevan Labh Policy:</strong> भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय बीमा कंपनी रही है. आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग एलआईसी में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि यह मार्केट जोखिमों से दूर है. एलआईसी की खास बात ये हैं कि यह देश के हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आप 17 लाख रुपये तक का फंड जमा कर सकते हैं. यह पॉलिसी है एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी. तो चलिए हम आपको एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी क्या है?</strong><br />गौरतलब है, कि यह मार्केट जोखिमों से दूर एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है. इस स्कीम में पैसे लगाने पर निवेशक को निश्चित रिटर्न मिलता है. इसके स्कीम में पैसे निवेश करने पर आपको को बच्चों की पढ़ाई, शादी और घर खरीदने आदि के लिए भविष्य में मोटा रिटर्न मिलता है. इस प्लान एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी खात बातें-</strong><br />-एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश करने पर निवेशक को सिक्योरिटी के साथ-साथ भविष्य में छोटे निवेश पर बेहतर रिटर्न का लाभ मिलता है.<br />-इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 8 साल और ज्यादा से ज्यादा 59 साल होनी चाहिए.<br />-इस स्कीम में आपको 2 लाख रुपये का मिनिमम सम एश्योर्ड मिलता है.<br />-इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.<br />-इस स्कीम के तहत आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर निवेश कर सकते हैं.<br />-अगर आप पॉलिसी में लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरते हैं तो 3 साल बाद आपको पॉलिसी के आधार पर लोन की सुविधा भी मिलती है.<br />-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.<br />-अगर पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है. नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ दोनों ही मिलता है. ऐसे में आपातकाल की स्थिति में यह परिवार को आर्थिक मदद देने में भी मदद करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह पाएं 17 लाख का लाभ</strong><br />इस पॉलिसी में अगर आप 16 साल का टर्म प्लान चुनते हैं और 23 साल की उम्र में पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको कम से कम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. हर दिन केवल 233 रुपये जमा करने पर एक साल की सालाना प्रीमियम बनेगा 85,045. 16 साल बाद ब्याज मिलाकर आपको करीब 17 लाख रुपये 39 वर्ष की उम्र में मिलेगी. इससे आप बच्चों की पढ़ाई या घर खरीदने या किसी अन्य कार्य के लिए खर्च कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UarIChp का प्रीमियम भरने के लिए अब ये है नया रास्ता, ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/eSEpB1D और ISRO के समझौते से आधार कार्ड सेवा केंद्र ढूंढना हुआ आसान! लोगों को मिलेगा यह फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL