
<p style="text-align: justify;"><strong>Women's IPL:</strong>भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला आईपीएल (Women's IPL) के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल 6 टीमों के साथ इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. बता दें कि काफी लंबे समय से भारत में महिला आईपीएल को लेकर चर्चा चल रही थी. </p> <p style="text-align: justify;">इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की पिछली बैठक में चर्चा भी हुई थी. इस दौरान इस विमेंस लीग के फॉर्मेट एवं टीमों की संख्या के बारे में विचारविमर्श किया गया था. बीसीसीआई महिला आईपीएल को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इसी वजह से बीसीसीआई अगले साल विमेंस आईपीएल भी शुरू करने जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टूर्नामेंट का हिस्सा बनने को आतुर है टीमें</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ टीमें पहले ही इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इसमें शामिल होने की इच्छा जताई है. हालांकि बीसीसीआई अभी टूर्नामेंट के आयोजन, नीलामी प्रक्रिया और अन्य पहलुओं की तैयारी में लगा हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल बीसीसीआई विमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन करता है. इसमें टी20 टूर्नामेंट में 3 टीमें हिस्सा लेती हैं. हालांकि 2021 में कोरोना की वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजिन नहीं हुआ था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग " href="
https://ift.tt/s9QYKbP" target="">डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना " href="
https://ift.tt/M2lNPGD" target="">Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert