<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 का घमासान जारी है. इस सीज़न में कुल 10 टीमें खिताब जीतने के लिए जंग लड़ रही हैं. टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंदों में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. तेवतिया की इस पारी को देख हर किसी को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. ऐसे में आज हम आपके लिए धोनी के आईपीएल करियर की एक बेस्ट पारी लेकर आए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2019 के 39वें मुकाबले में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने थीं. आरसीबी ने इस मैच में 20 ओवर में 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 160 रन ही बना सकी थी. भले ही चेन्नई की टीम यह मैच एक रन से हार गई थी, लेकिन इस मैच में धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई को अंतिम ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 26 रन</strong></p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बॉल उमेश यादव को सौंपी. सामने एमएस धोनी थे. धोनी ने सिर्फ पांच गेंदों में 24 रन बना दिए थे. लेकिन आखिरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके और एक रन लेने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए. इस तरह चेन्नई की टीम ने एक रन से मैच गंवा दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली बॉल-</strong> धोनी ने उमेश की पहली गेंद पर चौका लगाया. <br /><strong>दूसरी बॉल-</strong> दूसरी गेंद पर माही ने छक्का जड़ा. <br /><strong>तीसरी बॉल-</strong> तीसरी गेंद पर भी चेन्नई के कप्तान ने छक्का लगा दिया. <br /><strong>चौथी बॉल-</strong> चौथी गेंद पर दो रन आए. <br /><strong>पांचवीं बॉल-</strong> पांचवीं गेंद पर फिर धोनी ने छक्का लगा दिया. <br /><strong>छठी बॉल-</strong> कोई रन नहीं...रन आउट.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/fl2kmQJ 2022: जब अंतिम दो गेंदों में चाहिए थे 12 रन तो तेवतिया के मन में क्या चल रहा था, खुद किया खुलासा</a><br /></strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/sports/ipl/ravi-shastri-was-furious-at-person-who-hanged-yuzvendra-chahal-from-15th-floor-said-life-ban-on-such-a-player-2098777"><strong>चहल को 15वीं मंजिल से लटकाने वाले पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ऐसे खिलाड़ी पर लगे आजीवन बैन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cyLWu5e
comment 0 Comments
more_vert