
<p style="text-align: justify;">आईपीएल दुनिया की प्रसिद्ध क्रिकेट लीग में से एक है. इस टूर्नामेंट ने विश्व के बहुत सारे खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है. टी-20 को हमेशा से ही बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. इन मैचों में छक्कों और चौकों की बरसात होती है. इन मैचों में बॉलर्स को गेंदबाजी करने में काफी परेशानी होती है, लेकिन आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे भी गेंदबाज है जिन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं. टॉप-5 खिलाड़ियों की इस सूची में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. प्रवीण कुमार -</strong> आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का आता है. उन्होंने आईपीएल में 119 मैच खेले है जिसमें उन्हें 90 विकेट हासिल हुई हैं. प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 ओवर मेडन डाले हैं जो एक रिकार्ड हैं.प्रवीण कुमार आईपीएल में पंजाब, बैंगलोर, हैदराबाद और गुजरात जैसी फ्रेंचाइजी से खेल चुके है. 2018 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. इरफान पठान -</strong> इरफान पठान ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर हैं. पठान ने आईपीएल में 101 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 10 मेडन ओवर डाले हैं. इरफान ने 7.77 की इकॉनमी और 33.11 की औसत से 80 प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. भुवनेश्वर कुमार -</strong> भुवनेश्वर कुमार इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. वह आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. कुमार ने 132 पारियों में 9 ओवर मेडन डाले हैं. उन्होंने 25.26 की औसत से 142 विकेट भी चटकाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/I7fGlCP ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में विराट कोहली ने जमकर किया डांस, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/silbu96 vs PAK: मोहम्मद कैफ ने बताई करियर की कौनसी थी बेस्ट पारी, द्रविड़ के साथ साझेदारी को किया याद</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NKqt8X0
comment 0 Comments
more_vert