
<p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस के लिए IPL का यह सीजन अब तक बेहद खराब साबित हुआ है. टीम को अपने सभी 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. यह टीम अब ऐसी स्थिति में आ गई है, जहां से एक या दो मुकाबले और गंवाने पर टीम को सीधे-सीधे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ेगा. पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस की ऐसी नौबत क्यों आई और टीम आखिर क्यों एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई? यहां समझें..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीलामी के दौरान टीम चयन में हुई सबसे बड़ी चूक:</strong> मुंबई इंडियंस के लिए नीलामी के दिन से ही दिक्कतें शुरू हो गईं थीं. दरअसल, नीलामी में बैठे इस टीम के थिंक टैंक ने अच्छे गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस नहीं किया. बुमराह के रूप में इस टीम के पास एक अच्छा गेंदबाज मौजूद था लेकिन इसके साथ ही दो से तीन और अच्छे गेंदबाजों की जरूरत थी. जोफ्रा आर्चर को बहुत ज्यादा कीमत देकर खरीदा जरूर गया लेकिन यह पहले से ही पता था कि वह इस IPL में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में अब मुंबई को गेंदबाजी के क्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. टीम में अच्छे गेंदबाजों की कमी साफ दिखाई दे रही है. इसके साथ ही टिम डेविड और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा कीमत देकर खरीदा गया लेकिन वह उतना प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी:</strong> फिलहाल बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस में कोई भी गेंदबाज कारगर साबित नहीं हो रहा है. शुरुआती मैचों में टाइमल मिल्स जरूर प्रभावी दिखे थे लेकिन अब वह भी बेदम नजर आ रहे हैं. जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों में निरंतरता की कमी नजर आ रही है. स्पिन के क्षेत्र में भी एकमात्र मुरुगन अश्विन से काम चलाना पड़ रहा है. टीम में डेनियल सेम्स और कीरोन पोलार्ड जैसे ऑलराउंडर्स भी गेंदबाजी के क्षेत्र में फ्लॉप दिखाई दिए हैं. ऐसे में गेंदबाजी इस टीम की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी नजर आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओपनिंग जोड़ी हो रही फ्लॉप:</strong> मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस IPL में जरा भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने जरूर कुछ रन का योगदान दिया था लेकिन इसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. उनके साथ ओपनिंग करने आ रहे इशान किशन भी शुरुआती दो मैचों में तो जबरदस्त रंग में नजर आए थे लेकिन अब वह भी न तो बड़ी पारी खेल पा रहे हैं और न ही तेजी से रन जुटा पा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी:</strong> टीम को हार्दिक और क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर्स की कमी खल रही है. कीरोन पोलार्ड और डेनियल सेम्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. दोनों ही ऑलराउंडर्स गेंदबाजी में बेहद खर्चीले साबित हुए हैं. डेनियल सेम्स तो टीम से बाहर चल रहे हैं और पोलार्ड को अब गेंदबाजी में मौका नहीं दिया जा रहा है. बल्लेबाजी में भी पोलार्ड उस स्तर का खेल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धीमी बल्लेबाजी:</strong> अब तक हुए सभी मैचों में देखा गया है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर नहीं आ रहे हैं. एकमात्र डेवाल्ड ब्रेविस को गेंदबाजों पर टूटते देखा गया है. उनके अलावा सभी खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी की जगह क्रीज पर जमने पर फोकस करते दिखाई दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और डेवाल्ड के अलावा नहीं टिक पा रहा कोई बल्लेबाज:</strong> मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव और युवा सितारे तिलक वर्मा व डेवाल्ड ब्रेविस ही क्रीज पर ज्यादा समय गुजार पा रहे हैं, इनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर खड़ा नहीं हो पा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न " href="
https://ift.tt/QT8o0Jy" target="">Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी " href="
https://ift.tt/PVWbcZN" target="">IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert