
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 15 में इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. अपने डेब्यू सीजन में ही इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबको आकर्षित किया है. इस बार आईपीएल में सिर्फ भारतीय युवाओं का ही नहीं बल्कि विदेशी युवा खिलाड़ियों का भी दम देखने को मिला है. तो आइये जानते है, उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने अपने डेब्यू सीजन में ही सबको अपना फैन बना दिया है: </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तिलक वर्मा </strong></p> <p style="text-align: justify;">तिलक वर्मा मुंबई के लिए इस सीजन की खोज रहे हैं. उन्होंने इस सत्र में अभी तक 39.25 के शानदार औसत से 5 मैचों में 157 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी से रोहित शर्मा, महेला जयवर्द्धने जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong> डेवाल्ड ब्रेविस</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में एक और मुंबई का ही खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की तुलना इस समय एबी डिविलियर्स से हो रही है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने अभी तीन मैचों में 86 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी किया है. ये विकेट विराट कोहली का है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जितेश शर्मा </strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी विकेटकीपिंग से भी सबको प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 79 बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 183.72 का रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैभव अरोड़ा </strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के लिए खेल लिए वैभव ने अपनी गेंदबाज़ी से शिखर धवन को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. वो पंजाब के लिए नई गेंद से विकेट ले रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने तीन विकेट हासिल किये हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयुष बदोनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आयुष बदोनी को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है. अपने डेब्यू मैक फिफ्टी बनाने के बाद वो एक फिनिशर में रूप में काफी सफल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक पांच मैचों में 107 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.67 का रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग " href="
https://ift.tt/KehQaBq" target="">डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना " href="
https://ift.tt/RwnISQ8" target="">Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UDvGEo6
comment 0 Comments
more_vert